बॉलीवुड में दबंग खान से मशहूर सलमान खान और विनोद खन्ना ने कई फिल्में साथ
में की हैं. सलमान खान के पिता के रोल में दबंग फिल्म में नजर आए विनोद
खन्ना को सलमान अपने लिए लकी मानते थे.
साल 1992 में आई फिल्म निश्चय सलमान खान और विनोद खन्ना की पहली फिल्म थी.
इसके बाद एक लंबे अंतराल के बाद दोनों साल 2009 में आई फिल्म वांटेड में दिखे थे. रील लाइफ की बाप-बेटे की ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी. इस फिल्म के बाद सलमान का करियर ग्राफ एकदम से उठ गया था.
इसके दूसरे ही साल 2010 में अाई ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग में इन दोनों कलाकारों को फिर साथ देखा गया. इस फिल्म ने भी सलमान के करियर को नई दिशा दी.
इसके बाद साल 2011 में अाई टेल मी ओ खुदा में ये जोड़ी कोई खास कमाल नहीं कर पाई.
लेकिन साल 2012 में आई दबंग 2 में रील लाइफ की इस बाप-बेटे की जोड़ी ने फिर से कमाल दिखाया और फिल्म सुपरहिट गई. दबंग सीरीज की अगली फिल्म में भी अरबाज खान उनके साथ काम करना
चाहते थे लेकिन अब उन्हें इस रोल के लिए नए चेहरे की तलाश करनी पड़ेगी.