scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं

बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 1/10
बिग बॉस 13 में कई रिश्ते टूटे हैं. इनमें से एक रिश्ता रश्मि देसाई और अरहान खान का है. बिग बॉस में रश्मि-अरहान ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया. लेकिन उनका प्यार का घरौंदा तब टूटा जब अरहान की सीक्रेट मैरिज और बच्चे की बात सामने आई. फिर रश्मि ने फैसला किया कि वे अरहान संग रिश्ते को ब्रेक देंगी. शो से निकलने के बाद ही कोई फैसला लेंगी.
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 2/10
बीते एपिसोड में रश्मि की बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी शो में उनकी कनेक्शन बनकर आईं. देवोलीना से बातचीत में रश्मि ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अरहान उनके टाइप के नहीं हैं.
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 3/10
दरअसल, देवोलीना ने रश्मि से कहा कि क्यों वे और सिद्धार्थ पैचअप नहीं कर लेते हैं. दोनों का मैच अच्छा है. जवाब में रश्मि कहती हैं- कभी नहीं, शक्ल ना देखूं इसकी. शो खत्म, फिर कभी नहीं मिलूंगी इससे.

Advertisement
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 4/10
देवोलीना ने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए कहा- वैसे सिद्धार्थ अच्छा तो है दिल का बुरा नहीं है. इस पर रश्मि ने साफ कहा कि वो मेरे टाइप का नहीं है बिल्कुल भी. मेरा उससे बात करने का मन भी नहीं करता.

बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 5/10
इसके बाद देवोलीना अरहान पर तंज कसते हुए कहती हैं- अगर ये तुम्हारे टाइप का नहीं है तो वो तो बिल्कुल भी तुम्हारे टाइप का नहीं है. देवोलीना की इस बात से रश्मि भी सहमत दिखीं.
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 6/10
रश्मि ने कहा- अब मुझे भी इसका अंदाजा हो रहा है. मुझे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना था. जो कि मैंने नहीं लिया है.
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 7/10
बिग बॉस में रश्मि देसाई की इस बात को सुनकर लगता है कि अरहान और उनके बीच रिश्ता जारी रखने की कोई गुंजाइश नहीं बची है. देखना होगा शो से निकलने के बाद रश्मि अरहान को लेकर क्या फैसला लेती हैं.
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 8/10
जबसे अरहान की सच्चाई सामने आई है देवोलीना कई बार रश्मि से अपने फैसले के बारे में सोचने को कह चुकी हैं. सभी जानते हैं कि देवोलीना अरहान को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 9/10
देवोलीना ने रश्मि को ये भी समझाया कि वो खुद को अकेला महसूस ना करें. बाहर उनका परिवार उनके साथ खड़ा है. इस पर रश्मि ने हैरानी भी जताई.
Advertisement
बिग बॉस: अरहान पर रश्मि का बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरे टाइप का नहीं
  • 10/10
दरअसल, रश्मि देसाई के अपने परिवार संग अच्छे रिलेशन नहीं हैं. रिपोर्ट्स थीं कि अपने से छोटे लक्ष्य ललवानी संग अफेयर पर रश्मि की मां काफी भड़की थीं. उन्होंने एक्ट्रेस को घर से जाने को कह दिया था.

PHOTOS: VOOT/INSTAGRAM


Advertisement
Advertisement