scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा

संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा
  • 1/6
फिल्म 'संजू' में एक्टर संजय दत्त की जिंदगी के बड़े खुलासे किए गए हैं. उनसे जुड़े हर विवादित पहलुओं को फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है. संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर कपूर ने मूवी का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हाल ही में GQ को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपनी जिंदगी की सबसे बुरी लत का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें निकोटीन की लत लग गई थी. इससे छुटकारा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था.
संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा
  • 2/6

इस वाकये को बताते हुए एक्टर ने कहा, ''मैं 15 साल की उम्र में निकोटीन एडिक्ट था. ये सबसे बुरी लत थी. इससे छुटकारा पाने के लिए मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था. वहां डॉक्टर मुझे कान में इंजेक्शन देते थे.''
संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा
  • 3/6

उन्होंने कहा, ''मुझमें खुद से इस आदत से छुटकारा पाने का हौसला नहीं था. इसलिए मुझे डॉक्टर का सहारा लेना पड़ा था.''

Advertisement
संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा
  • 4/6

इस समय रणबीर और आलिया के अफेयर की खबरें चल रही हैं. दोनों फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र में नजर आएंगे. अफेयर के सवाल पर रणबीर ने कहा, ''ये काफी नया है. अभी इस पर बोलने के लिए समय चाहिए. ''


संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा
  • 5/6
ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान रणबीर से पूछा गया था कि उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रहीं. उनका जवाब मजेदार था. रणबीर ने कहा, 'मेरी 10 से कम गर्लफ्रेंड रही हैं. मुझे प्‍यार करना पसंद है, लेकिन मैं रोमांटिक हूं, ठरकी नहीं.'
संजय दत्त को ड्रग्स तो रणबीर को थी इस नशे की लत, किया खुलासा
  • 6/6

बता दें, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर को अबतक यूट्यूब पर 52,070,691 व्यूज मिले हैं. संजय के फैन्स फिल्म के ट्रेलर को बार-बार देख रहे हैं, 3 मिनट 4 सेकंड का यह ट्रेलर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Advertisement