scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो

'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 1/8
संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला अक्सर अपने बोल्ड लुक और फैशन को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि त्रिशाला का ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करना बॉलीवुड में दस्तक देने की ओर इशारा है बल्कि, वह पूरी तर‍ह से अपनी पढ़ाई में फोकस पर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर ली है. मास्टर डिग्री को हासिल करने पर उन्होंने कई बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की हैं.
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 2/8
त्रिशाला ने पोस्ट ग्रेजुएशन के कॉन्वोकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि‍ बताया है. त्रिशाला ने होफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इससे पहले वह न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्र‍िमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं.
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 3/8
त्रिशाला  अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं. उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ये है प्री-ग्रेजुएशन डिनर, कल तक के लिए इंतजार करना मुश्किल है.
Advertisement
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 4/8
बता दें त्रिशाला ने इस बात का जिक्र किया है कि वह पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अब अगले चार साल तक डॉक्टरेट करने जा रही हैं.
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 5/8
त्रिशाला ने इस खास मौके पर अपनी एकेडेमिक ड्रेस में तस्वीर के अलावा डिग्री केक की फोटो भी शेयर की है. ये केक वाकई शानदार नजर आ रहा है.
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 6/8
डिग्री केक पर त्रिशाला के सब्जेक्ट की भी जानकारी दी गई है.
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 7/8
त्रिशाला ने अपने डिग्री केक की डिटेल्स में बताया था कि ये केक बेहद लजीज था.
'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो
  • 8/8
त्रिशाला के इस लेटेस्ट पोस्ट से एक बात तो तय है कि त्रिशाला का फिलहाल बाकी स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड ड्रीम तो बिल्कुल नहीं है. ब्यूटी विद ब्रेन का उदाहरण पेश करने वाली त्रिशाला अपना करियर किस इंडस्ट्री में बनाएंगी ये आगे चलकर ही पता चलेगा.
Advertisement
Advertisement