आतंकवादी: ट्रेलर में एक डायलॉग है, जहां रणबीर कपूर कहते हैं, ''मैं बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन आतंकवादी नहीं हूं.'' संजय दत्त आर्म्स एक्ट में जेल गए थे. ट्रेलर में खुलासा हुआ कि संजय दत्त को पुलिस पूछताछ के दौरान आतंकी होने की बात कबूलने को कहा गया था. एक डायलॉग है जिसमें संजू कहते हैं, ''मुझे कुछ नहीं पता बम धमाकों के बारे में. फिर पुलिसवाला कहता है कोर्ट में बोलना सब पता था. फिर संजू कहते हैं ऐसे तो मुझे पूरा देश आतंकवादी कहेगा. मैं एक आतंकवादी नहीं हूं.''