scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे

Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे
  • 1/6
संजय दत्त की जिंदगी विवादित और दिलचस्प रही है. उन पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक्टर की लाइफ से जुड़े विवादित पहलुओं को दिखाया गया है. ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. जैसे कि किस वजह से वे ड्रग्स एडिक्ट बने, जेल में उन्होंने कैसी दिक्कतों का सामना किया, पुलिस पूछताछ में उन्हें थप्पड़ मारा गया और उन्हें आतंकवादी होने की बात कबूलने को कहा गया. चलिए जानते हैं ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कौन से खुलासे हुए हैं.

Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे
  • 2/6
ड्रग्स: एक दौर में संजय दत्त ड्रग एडिक्ट बन चुके थे. ट्रेलर के डायलॉग में बताया गया है कि वे कैसे ड्रग्स के लती बने थे. फिल्म का एक डायलॉग है, ''मैंने पहली बार ड्रग्स ली क्योंकि मैं डैड से नाराज था. दूसरी बार ली क्योंकि मां बीमार थी. तीसरी बार तक मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था.''


Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे
  • 3/6
रिलेशनशिप: ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें संजू अपनी पत्नी के साथ अनुष्का शर्मा से बात करते नजर आ रहे हैं. वे संजू से पूछती हैं कि अब तक कितनी औरतों के साथ सो चुके हो. सबसे बड़ा खुलासा करते हुए संजू कहते हैं, "प्रोस्टिट्यूट की भी गिनती करूं या उनको अलग रखूं. चलो साथ ही रखता हूं. 308 तक याद है. चलो सेफ्टी के लिए 350 लिख लो."


Advertisement
Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे
  • 4/6
थप्पड़: फिल्म के टीजर में ये बात सामने आई थी कि संजय दत्त को पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने थप्पड़ मारा था. ये बात ट्रेलर में भी दिखाई गई है.
Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे
  • 5/6
आतंकवादी: ट्रेलर में एक डायलॉग है, जहां रणबीर कपूर कहते हैं, ''मैं बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन आतंकवादी नहीं हूं.'' संजय दत्त आर्म्स एक्ट में जेल गए थे. ट्रेलर में खुलासा हुआ कि संजय दत्त को पुलिस पूछताछ के दौरान आतंकी होने की बात कबूलने को कहा गया था. एक डायलॉग है जिसमें संजू कहते हैं, ''मुझे कुछ नहीं पता बम धमाकों के बारे में. फिर पुलिसवाला कहता है कोर्ट में बोलना सब पता था. फिर संजू कहते हैं ऐसे तो मुझे पूरा देश आतंकवादी कहेगा. मैं एक आतंकवादी नहीं हूं.''


Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे
  • 6/6
जेल: संजय दत्त के जेल में बिताए गए दिन कितने दुखद थे, ये ट्रेलर देखकर पता चलता है. एक सीन है जहां टॉयलेट पॉट से गंदगी बाहर आने लगती है और वे मदद के लिए चिल्लाते हैं. एक सीन में वे परेशान होकर जेल की सलाखों पर अपना सिर भी मारते दिखते हैं.
Advertisement
Advertisement