scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा

श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 1/8
श्रीदेवी के निधन के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स भी गमगीन हैं. दिवंगत एक्ट्रेस के साथ फिल्म 'मॉम' में स्क्रीन शेयर कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर से मिले थे. वे भी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गए थे. एक्ट्रेस के निधन के बाद अदनान बोनी कपूर से मिले. उन्होंने बोनी का दुख बयां करते हुए कहा है कि वे श्रीदेवी के जाने के बाद बच्चों की तरह रो रहे हैं.
श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 2/8
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अदनान ने बताया, फिलहाल मैं दुबई में हूं. पिछली रात मैं बोनी कपूर साहब से मिला था. वह बच्चों की तरह रो रहे थे. श्रीदेवी के चले जाने से पूरा देश सदमे में है.

श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 3/8
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान, अमेरिका, यूके समेत कई देशों के लोग एक्ट्रेस की मौत पर दुख जता रहे हैं. सजल अली फिरदौस के लिए श्रीदेवी मां की तरह थीं. सजल की मां का मॉम फिल्म की शूटिंग के दौरान निधन हुआ था. तब श्रीदेवी ने सजल को दिलासा दिया और कहा कि मैं भी तुम्हारी मॉम की तरह हूं.
Advertisement
श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 4/8
पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, फिल्म मॉम की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी सजल का काफी ध्यान रखती थीं. आज उनके चले जाने से मैं जाह्नवी और खुशी के लिए दुखी हूं. वे अपनी बेटी जाह्ववी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक्साइटेड थीं.
श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 5/8

अदनान ने कहा, मैं 4 दिन पहले बोनी कपूर के भांजे की शादी में था. श्रीदेवी फंक्शन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वे हमारे बीच नहीं हैं. मैं उनके अंतिम संस्कार के लिए भारत आना चाहता हूं. लेकिन दोनों देशों की बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है.
श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 6/8
वहीं, फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी बनीं सजल अली फिरदौस ने इंस्टाग्राम पर शोक जताते हुए लिखा- मैंने फिर से अपनी मां को खो दिया. एक इंटरव्यू में सजल ने बताया कि श्रीदेवी जी का व्यवहार अद्भुत था. उन्होंने भारत में मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी और वो इंडिया में मेरी मां थीं. श्रीदेवी एक लेजेंड थीं. उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा.
श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 7/8
फिल्म मॉम में सजल ने श्रीदेवी की सौतेली बेटी का रोल निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता बन गया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला उठा था. इसलिए सजल प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. श्रीदेवी एक इंटरव्यू में सजल को याद करते हुए रोती दिखी थीं.
श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा
  • 8/8

सजल अली और अदनान सिद्दीकी के अलावा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जिनमें राहत फतेह अली खान, माहिरा खान, अरमीना खान, इमरान अब्बास शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement