scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील

अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी वेब सीरीज पाताल लोक के चलते काफी चर्चा में हैं. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की ये वेब सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है. लॉकडाउन के दौरान अमेजन प्राइम पर लॉन्च की गई इस सीरीज को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है. सीरीज से जुड़ी कुछ खास और अनदेखी तस्वीरें अब अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की है और साथ ही एक खास अपील भी की है इस सीरीज में काम करने वाले कुछ खास दोस्तों के लिए.
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 2/8
ये दोस्त कोई और नहीं, वही डॉगी हैं जिन्होंने इस पूरी वेब सीरीज में अपने मूक और जीवंत अभिनय ने जान फूंक दी है. बता दें कि इस सीरीज में कुत्तों की अहम भूमिका निखाई गई है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 3/8
इतना ही नहीं सीरीज का क्लाइमैक्स भी सीधे तौर पर एक डॉगी से जुड़ा हुआ है. अनुष्का शर्मा ने सीरीज में काम करने वाले इन्हीं डॉगीज की तस्वीर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, "पाताल लोक के इन बॉयज और गर्ल्स पर आपने जो प्यार बरसाया है दिल जीतने वाला है."
Advertisement
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 4/8
अनुष्का ने लिखा, "उनके लिए खड़े रहना और उन्हें स्वाभिमान भरी जिंदगी जीने के लिए मदद करना वो चीज है जिसके लिए मैंने हमेशा सपोर्ट किया है और काम करती रही हूं. अगर आप भी उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे कुछ ऑर्गनाइजेशन्स की लिस्ट दी है."
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 5/8
"कुछ वो हैं जिनके साथ मैं काम करती रही हूं और कुछ वो हैं जो बिना थके इन स्ट्रीट डॉग्स के लिए कमाल का काम कर रहे हैं." इसके बाद अनुष्का ने वो लिस्ट दी है जिसमें ऐसे तमाम NGOs के नाम हैं.
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 6/8
इस लिस्ट में Animal Aid Unlimited, Thane SPCA, RAWW, Awaaz Voice of Stray Animals और Save Our Strays जैसे कई नाम शामिल हैं.
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 7/8
बता दें कि पाताल लोक में अनुष्का शर्मा ने काम नहीं किया है और ना ही इसमें किसी बड़े कलाकार ने काम किया है. लेकिन फिर भी सीरीज जबरदस्त हिट साबित हुई है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'पाताल लोक' की खास तस्वीरें, फैन्स से की ये अपील
  • 8/8
सीरीज में राजनीति, मीडिया, पुलिस, प्रशासन और समाज के तमाम अनछुए पहलुओं को खुलकर सामने लाने की कोशिश की गई है.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement