scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें

रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 1/8
टीवी शो निमकी विधायक में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका गौरंग इन दिनों वैकेशन पर हैं. छोटे पर्दे पर काफी शालीन अंदाज में नजर आने वाली भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर की हैं.
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 2/8
तस्वीरों में भूमिका रेड कलर की बिकिनी पहने काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. बिकिनी पहनकर खुले बालों और नैचुरल बैकग्राउंड में खड़ी भूमिका काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 3/8
भूमिका की इन बिकिनी तस्वीरों को काफी कम वक्त में लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. तस्वीरें देख कर लग रहा है कि ये फोटोज उन्होंने किसी रिजॉर्ट में खिंचवाई हैं.
Advertisement
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 4/8
भूमिका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "आंतरिक सुकून." तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, "ठीक कहा भूमि, आंतरिक सुकून. वही सबसे जरूरी है."
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 5/8
भूमिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और तस्वीरों के जरिए ही अपनी रियल और रील लाइफ के बारे में जानकारियां साझा करती रहती हैं.
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 6/8
भूमिका को घूमना-फिरना और नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद है. उनकी ज्यादातर तस्वीरों में भी ये बात साफ नजर आती है.
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 7/8
निमकी टीवी शो के अब तक दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. ये शो इतना ज्यादा लोकप्रिय है कि इसके अब तक 710 एपिसोड अब तक प्रसारित हो चुके हैं. शो का पहला एपिसोड 28 अगस्त 2017 को प्रसारित किया गया था.
रियल लाइफ में बोल्ड हैं 'निमकी' एक्ट्रेस, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 8/8
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement