साल 2012 में हुए निर्भया कांड पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "दिल्ली क्राइम" इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. सीरीज में निर्भया कांड की रियल साइड स्टोरी दिखाई गई है. सीरीज में शेफाली शाह अहम किरदार में हैं.
शेफाली का किरदार रियल लाइफ में दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी छाया शर्मा से
प्रेरित है. इस किरदार के बारे में शेफाली का कहना है कि अगर छाया शर्मा
नहीं होती तो निर्भया कांड की कहानी कुछ और ही होती. उन्होंने इस पूरे केस
में न्याय दिलाने के लिए बहुत काम किया है.
शेफाली ने टीवी शो के साथ कई फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए. रंगीला फिल्म से डेब्यू करने वाली शेफाली ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनिल कपूर जैसे स्टार्स संग काम किया है.
दिलचस्प ये है कि शेफाली ने जब 2005 में आई फिल्म वक्त में काम किया, उस
वक्त शेफाली की उम्र 34 साल थी. शेफाली ने 34 साल की उम्र में 5 साल बड़े अक्षय
कुमार की मां का और 64 साल की उम्र के अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल किया था.
शेफाली शाह ने अपने अबतक के करियर में बेशक छोटे लेकिन दमदार रोल किए हैं.
शेफाली ने फिल्म सत्या के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. उन्हें
साल 2007 में फिल्म The Last Lear के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
शेफाली की पसर्नल लाइफ में दूसरी शादी से दो बेटे हैं. शेफाली ने पहली शादी
साल 1997 में एक्टर हर्ष चाया से की थी. साल 2001 में हर्ष संग तलाक के
बाद शेफाली ने विपुल शाह संग दूसरी शादी रचाई.