scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया

जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 1/8
कई सालों तक बीजेपी में रहे बिहार के कद्दावर नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ उनके बगावती तेवर काफी चर्चा में रहे. शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से बेबाक रहे हैं. जब वे फिल्मों में काम करते थे तब भी उनका ये रवैया देखने को मिलता था. अमिताभ बच्चन संग उनके तल्ख़ रिश्ते काफी समय तक चर्चा में रहे.

80 के दशक में अमिताभ-शत्रुघ्न ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन उनके बीच ईगो प्रॉब्लम ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं. अपनी बायोग्राफी 'Anything But Khamosh' में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. कुछ के बारे में आइए जानते हैं.

जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 2/8
शत्रुघ्न ने लिखा है, "फिल्म काला पत्थर के एक फाइट सीक्वेंस में अमिताभ ने मुझे बुरी तरह मारा. वो मुझे तब तक मारते रहे जब तक शशि कपूर ने बीच में आकर हमें अलग नहीं किया. मुझे इस सीन के बारे में कुछ नहीं बताया गया था."

जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 3/8
"काला पत्थर के सेट पर, अमिताभ के बगल वाली कुर्सी कभी मुझे ऑफर नहीं की गई, ना ही उनका छाता कभी मुझसे शेयर किया गया. हम लोकेशन से एक ही होटल में जाते थे. अमिताभ अपनी गाड़ी में बैठकर होटल जाते थे, लेकिन कभी नहीं कहते कि चलो साथ चलते हैं. मुझे ये बहुत अजीब लगता. मैं सोचता ऐसा क्यों हो रहा था क्योंकि मैंने कभी उनके कोई शिकायत नहीं रखी."
Advertisement
जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 4/8
"दिक्कत ये थी कि मेरी एक्टिंग की तारीफ हो रही थी. अमिताभ देख सकते थे कि मुझे कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसलिए वे नहीं चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनूं."
जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 5/8
"मैं चापलूसी में यकीन नहीं करता. मसलन, मैंने फिल्म पा में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ नहीं की."

जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 6/8
"अमिताभ को लगा कि दोस्ताना, नसीब, शान और काला पत्थर में शत्रुघ्न सिन्हा भारी पड़ गया. हालांकि इसने मुझ पर कोई असर नहीं डाला".
जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 7/8
"अमिताभ की मां ने एक बार करवाचौध का व्रत रखने पर मेरी पत्नी की तारीफ की थी. जिसपर अमिताभ में मजाक में कहा- बेचारी, उन सभी व्रतों के बाद भी देखो कि आखिरकार उन्हें क्या मिला!"
जब शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही जा रहे थे अमिताभ, शशि कपूर ने छुड़ाया
  • 8/8

"मैंने अमिताभ बच्चन की वजह से कई सारी फिल्में छोड़ी और साइनिंग अमाउंट तक वापस किया."



PHOTOS: INDIA TODAY ARCHIVE
Advertisement
Advertisement