scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना

पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 1/8
कंगना रनौत ने अपने बॉलीवुड कर‍ियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से की थी. कंगना ने बॉलीवुड में ब‍िना किसी गॉडफादर के अब तक अपनी मजबूत पहचान बनाई है. आज कंगना किसी फिल्म के लिए बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. लेकिन शुरुआती कर‍ियर में कंगना रनौत को बुरे दौर भी देखने पड़े. कंगना ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल‍िंग कर‍ियर से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 2/8
कंगना ने बताया, "मुझे गैंगस्टर फिल्म ऑफर होने से पहले सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके पहलाज न‍िहलानी ने भी एक फिल्म ऑफर की थी. फिल्म के लिए मुझे फोटोशूट करने को कहा गया, जो मुझे ब‍िना अंडरगारमेंट के बस एक सैट‍िन रोब पहनकर करना था."
पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 3/8
कंगना ने बताया, "पहलाज न‍िहलानी ने मुझे एक फिल्म ऑफर की, ज‍िसका नाम था आई लव यू बॉस. इसके ल‍िए उन लोगों ने मुझे एक सैट‍िन रोब पहनने को कहा. मुझे कई टेप भी द‍िए गए. मुझे उस फिल्म में एक यंग गर्ल का रोल करना था. एक ऐसी लड़की जो अपने से उम्रदराज बॉस के साथ कामुक होती है."  कंगना ने कहा, "ये एक तरह की सॉफ्ट पोर्न फिल्म थी."

Advertisement
पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 4/8
कंगना ने बताया, "ये सब देखने के बाद मैंने तय किया कि इस काम को नहीं करूंगी." कंगना ने इस फिल्म को तो छोड़ द‍िया, लेकिन फोटोशूट का ह‍िस्सा बनी थीं. कंगना ने बताया "मैंने फोटोशूट तो कराया, इसके बाद मैं गायब हो गई. मैंने अपना नंबर ही बदल द‍िया."

पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 5/8
कंगना ने बताया, "उसी दौरान मैं कई ऑडीशन में गई. तभी मुझे अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर और पुरी जगन्नाथ की पोकिरी मिली. ये दौर ऐसा था जब मेरे साथ दो-तीन अलग तरह की चीजें चल रही थीं."
पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 6/8
कंगना ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि "फिल्म पद्मावत के लिए मेरी संजय लीला भंसाली के साथ एक मीटिंग हुई थी. उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी." साफतौर पर पूछे जाने पर कि क्या भंसाली ने उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए अप्रोच किया था तो कंगना ने कहा, "हां. बातचीत हुई थी. उस वक्त मैं मणिकर्णिका कर रही थी, इसलिए इस पर आगे बात नहीं हो पाई.  

पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 7/8
कंगना ने यह भी कहा, "इससे पहले भी वह चाहते थे कि मैं फिल्म गोलियों की रासलीला का सॉन्ग करूं. वो एक फिल्म निर्माता हैं, जो आपके ऊपर मजबूत छाप छोड़ सकते हैं."
पोर्न रोल के लिए कराया फोटोशूट, प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई थीं कंगना
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement