scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज

भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 1/7
रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे को लेकर काफी बज बना हुआ है. शो में शहनाज गिल के साथ उनके भाई शहबाज गिल भी नजर आ रहे हैं. शहनाज और शहबाज स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन शो में दोनों के बीच किसी चीज को लेकर जबरदस्त झगड़ हो गया.

भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 2/7
शो में शहनाज शहबाज को बोलती है कि तुझे अभी निकाल दूंगी बकवास करेगा तो. बच्ची नहीं हूं मैं. तू यहां पर बैठा है मेरी वजह से. लिमिट में रह.

भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 3/7
तो शहबाज कहते हैं कि तू ज्यादा मत बोल. फिर शहनाज कहती हैं कि तुम मुझे गाली देने वाले कोई नहीं होते हो.

Advertisement
भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 4/7
आगे शहनाज कहती हैं कि अगर तुम्हें इतनी इगो पर बातें लेनी है तो इधर नहीं आना चाहिए था. यहां पर भी लड़के आए हुए हैं और शादी के लिए आए हुए हैं. मेरे जो दिल में है मैं वही बोलूंगी. बेइज्जती ही हो रही है हैं ना तो और करवा दे.
भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 5/7
इसके बाद शहनाज बच्चों की तरह फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं. वहीं शहबाज भी काफी इमोशनल दिखे.
भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 6/7
बता दें कि शो में शहनाज की मदद करने के लिए जय भानुशाली और माही विज आए थे. इस दौरान शहनाज ने बताया कि उनकी मां को कैसा दामाद और उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए.
भाई-बहन में तू तू-मैं मैं, शहबाज ने दी गाली तो फूट-फूटकर रोईं शहनाज
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement