scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस

लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 1/7
एक्ट्रेस लीजा रे भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज वह अपने ट्विंस बेटियों का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने दोनों की बच्चों की क्यूट तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर शेयर किया है.
लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 2/7
फोटोज़ में उनकी दोनों बेटी सोलेल देवी और सूफी रानी साड़ी पहने नजर आईं जिसमें दोनों काफी प्यारी लग रही है. दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 3/7
लीजा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''यह हमारा पहला जन्मदिन है. आज मौसी प्रीता सुखतंकर और मौसा एसके के साथ हमारी सबसे अच्छी सुबह हुई. उन्होंने हमें महाराष्ट्रियन मुलगी की तरह तैयार किया. ''
Advertisement
लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 4/7
इसके आगे उन्होंने लिखा, ''हमें अपने दोस्तों से कई उपहार मिले. वैसे शेयरिंग और केयरिंग क्या मतलब होता है? क्योंकि मां हमेशा इस फ्रेज़ का इस्तेमाल करती हैं. इसिलए मैंने अपनी बहन से अपना उपहार वापस ले लिया. ''
लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 5/7
लीजा सरोगेसी तकनीक के सहारे पिछले साल मां बनी थीं. उन्होंने दो बच्चियों को जन्म दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था - "प्रोफेशनल वर्क, सेल्फ-केयर, ट्रैवल, सोशल लाइफ, फैमिली. मेरी ज़िंदगी एक ए़डवेंचर रही है. अब मैं अपने बच्चों को लेकर बेहद उत्साहित हूं."
लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 6/7
बता दें लीजा ने 2009 में कैंसर का इलाज करवाया था. काफी समय तक कैंसर से लड़ने के बाद लीजा 2010 में कैंसर जैसी बीमारी से पूरी तरह मुक्त हो गई थीं. सितंबर, 2018 में लीजा सैरोगेसी की मदद से ट्विन्स बच्चों की मां बनी थी.
लीजा रे ने मनाया बेटियों का पहला बर्थडे, मिनी साड़ी में दिखीं ट्विंस
  • 7/7
उन्होंने बताया था- ''मैं चाहती हूं कि मैं अपने संघर्ष और जीत को सभी के साथ शेयर करूं. कैंसर से गुजरने के दौरान मुझे बहुत सपोर्ट मिला जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी. इस पल को साझा करना अच्छा लगता है. उम्मीद है कि मेरी कहानी दूसरों को उम्मीद देगी जो बच्चों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जीवन आपको चुनौती और चमत्कार दोनों देता है. मैं अपने बच्चों की आभारी हूं.''

(फोटो: इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement