लीजा हैडन ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस किसी फिटनेस मॉडल से कम नजर नहीं आ रहीं.
पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद से लीजा लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं लेकिन मॉडलिंग वर्ल्ड में वह काफी एक्टिव हैं.
प्लेटनियम हेयर कलर लुक में लीजा ब्लैक टैंक टॉप में आकर्षक दिख रही हैं.
लीजा फोटोशूट में परफेक्ट बॉडी एब्स को शोकेस करती हुईं नजर आ रही हैं.
लीजा का लुक फोटोशूट के लिए बेहद सिंपल और नेचुरल नजर आ रहा है.
लीजा का ये फोटोशूट एक हेयरकेयर ब्रांड के लिए है. वह इस ब्रांड के कैंपेन #ExtendYourLimits campagin से जुड़ी हैं.