अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 10 के दूसरे दिन हॉट सीट पर अपनी किस्मत आजमाई बिहार के सोमेश कुमार चौधरी ने. शो के दौरान सोमेश ने अपने जीवन के कुछ मजेदार किस्सों को भी शेयर किया. सबसे मजेदार किस्सा शो के दौरान पूछे गए एक सवाल के बाद सामने आया. सोमेश ने बताया कैसे उनकी 'हाफ गर्लफ्रेंड' किसी और की 'फुलवाइफ' बन गईं.
हुआ यूं कि अमिताभ ने सोमेश को एक सवाल के दौरान ऑडियो सुनाया. जिसे सुनकर उन्हें बताना था कि शो में सुनाया गया गाना किस फिल्म का है. फिल्मों के ऑप्शन देखने के बाद, एक बार में ही सोमेश ने सवाल के जवाब में बता दिया कि ये गाना अर्जुन कपूर की फिल्म "हाफ गर्लफ्रेंड" का है. इस पर अमिताभ ने सोमेश से पूछा, क्या कभी आपके जीवन में ऐसा कोई रहा जो हाफ गर्लफ्रेंड हो?
बिग बी के सवाल को सुनकर सोमेश अपनी हंसी नहीं रोक सके और सच बता दिया. उन्होंने कहा, "सर... हाफ तो नहीं लेकिन वन साइड गर्लफ्रेंड जरूर रही है, मगर वो अब किसी की 'फुलवाइफ' भी हैं." इस पर अमिताभ ने तपाक से पूछा, "अरे भाई, ये कैसे हुआ? जरा विस्तार से हमें बताएंगे."
सोमेश ने तब पूरा किस्सा सुनाया, "मैं एक लड़की से प्यार करता था. ये बात मैंने सबसे पहले दोस्तों को बताई कि हमारा उनसे कुछ है." ये सुनकर अमिताभ ने चुटकी ली और कहा, "कुछ क्या सीधा कहिए कि पसंद करते थे." सोमेश ये सुनकर शर्मा गए. फिर बोले, "जी सर... पसंद करते थे. लेकिन दोस्तों ने कहा, पहले नौकरी करो, काबिल बनो, तभी तो लड़की मिलेगी. यही सोचकर पढ़ाई करने और नौकरी पाने में जुट गए."
सोमेश ने कहा, "आज रेलवे में सरकारी कर्मचारी हूं, लेकिन ये सब करने में जिसे पसंद करते थे उसे कभी दिल की बात नहीं बता सके. हुआ ये कि वो अब किसी की फुल वाइफ बन गईं." सोमेश के किस्से को सुनकर अमिताभ भी हंसी नहीं रोक सके.
सोमेश अपने परिवार के बेहद करीब हैं, उन्होंने बिग बी को बताया, "जो भी धनराशि वो जीतेंगे उससे अपने भाई के लिए म्यूजिक संस्थान खोलेंगे. उनके भाई ने हमेशा उनके लिए बहुत त्याग किया है."
बता दें कि केबीसी का 10वां सीजन 3 सितंबर से शुरू हो चुका है. सवाल-जवाब के इस खेल में जिंदगी के कई मजेदार और गंभीर किस्से हर रोज सामने आ रहे हैं. कंटेस्टेंट अपने जीवन से जुड़े मजेदार किस्से भी साझा करते हैं.