कौन बनेगा करोड़पति-10 भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. अरुण के निर्देशन में बने शो के प्रीमियर एपिसोड में रेवाड़ी, हरियाणा की सोनिया यादव पहली कंटेस्टेंट बनीं. सोनिया आर्मी बैकग्राउंड से हैं और उनके परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में रही हैं. सोनिया खुद भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थीं.
10 साल की नौकरी के बाद सोनिया ने रिटायरमेंट ले लिया था. उनकी एक छोटी बेटी है जिसके लिए उन्होंने रिटायरमेंट लिया.