scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर

KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 1/14
कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है. अमिताभ बच्चन की मेजबानी में सोमवार को शो का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ. भारत के सबसे बड़े टीवी क्विज गेम शो की पहली कंटेस्टेंट बनीं हरियाणा के रेवाड़ी की एक्स IAF ऑफिसर सोनिया यादव. उन्होंने 12 सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. सोनिया 25 लाख रुपये के लिए 13वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और क्विट कर दिया. सोनिया की लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी. इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ा. आइए आपको बताते हैं शो की पहली कंटेस्टेंट सोनिया से पूछे गए 13 सवाल क्या थे?
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 2/14

पहला सवाल- बंदूक के ट्रिगर यानि जिस हिस्से को दबाकर फायर की जाती है, उसे आम बोलचाल की भाषा में इनमें से क्या कहा जाता है? सही जवाब था- घोड़ा.

KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 3/14

दूसरे सवाल में पूछा गया कि इनमें से कौन सा व्यंजन एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग व्यंजन होते हैं? सही जवाब था- पूरी सब्जी.
Advertisement
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 4/14
तीसरा सवाल- डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त, इनमें से किस संख्या के आमतौर पर, लेनदेन को सत्यापित किया जाता है? सही जवाब था- CVV.
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 5/14

चौथा सवाल- फिल्म पैड मैन में, अक्षय कुमार के किरदार ने क्या बनाने के लिए एक सस्ती मशीन का आविष्कार किया था? इसका  जवाब सोनिया ने आसानी से दिया. सही जवाब था सैनिटरी पैड.

KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 6/14

5वां सवाल- इनमें से कौन सा पदार्थ केवल हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना है? सोनिया ने झट से जवाब देते हुए कहा, पानी जो कि सही जवाब था.
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 7/14

छठा सवाल- भारतीय वायुसेना का मोटो यानि आदर्श वाक्य नभ: स्पर्शं दीप्तम् को किस प्राचीन ग्रंथ से लिया गया है? इस सवाल पर वो थोड़ी अटकीं. उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. सही जवाब था- भगवद गीता.
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 8/14
7वें सवाल का जवाब देते वक्त सोनिया थोड़ी कंफ्यूज दिखीं. लेकिन सोच विचार के बाद उन्होंने सही जवाब दिया. वो था- बीएस येदियुरप्पा.


KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 9/14
8वां सवाल- 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की इनमें से किस प्रतिस्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच के दोनों प्रतियोगी भारतीय थे? सही जवाब था- महिला एकल बैडमिंटन.

Advertisement
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 10/14
9वें सवाल में फिल्म राजी का दिलबरो सॉन्ग चलाया गया. सवाल था- एक मशहूर हिंदी फिल्म के इस गाने के शुरुआती बोल किस भाषा में हैं? सही जवाब था- कश्मीरी.
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 11/14
10वें सवाल का जवाब सोनिया ने बड़ी ही आसानी से दिया था. इसका सही जवाब था- अक्षय वेंकटेश. इसी के साथ सोनिया ने 3 लाख 20 हजार की राशि जीत ली थी.

KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 12/14

11वें सवाल में एक जानवर की आवाज को सुनाया गया. सोनिया को जानवर की आवाज पहचाननी थी. इसका जवाब उन्होंने आसानी से दे दिया. सही जवाब था- कोमोडो ड्रैगन.

KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 13/14

12वें सवाल ने सोनिया को मुश्किल ने डाल दिया था. इस सवाल पर उन्होंने जोड़ीदार लाइफलाइन और एक्सपर्ट (अंजना ओम कश्यप) की राय ली. सवाल का सही जवाब था- नागालैंड.
KBC 10: अमिताभ के 12 सवालों के ही जवाब दे पाईं IAF अफसर
  • 14/14

13वें सवाल पर सोनिया ने क्विट कर लिया था. वे इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं और उनके पास कोई भी लाइफलाइन नहीं बची थी. सवाल का सही जवाब था- हुमायूं का मकबरा.

Advertisement
Advertisement