scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?

KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 1/14
कौन बनेगा करोड़पति-10 की पहली कंटेस्टेंट सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थे. उनके बाद शो में दूसरे कंटेस्टेंट बने बिहार के सोमेश कुमार चौधरी. सूझ-बूझ के साथ 13 सवालों के जवाब देकर वे अब तक 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब हुए हैं.

बुधवार को आने वाले एपिसोड में सोमेश के साथ खेल को आगे बढ़ाया जाएगा. वे शो में आगे कितनी राशि जीत पाएंगे ये आज रात 9 बजे ही मालूम पड़ेगा. लेकिन इससे पहले जानते हैं उन 13 सवालों को, जिनका जवाब सोमेश ने बड़ी ही समझदारी के साथ दिया.

KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 2/14
पहले सवाल का जवाब सोमेश कुमार चौधरी ने बड़ी ही आसानी से दिया. सही जवाब था- एक बात.

KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 3/14
दूसरे सवाल का भी सोमेश कुमार चौधरी ने सही जवाब दिया. जो था- मिथुन.
Advertisement
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 4/14

तीसरे सवाल में सोमेश को एक वीडियो क्लिप दिखाया गया. उन्हें बताना था कि ये किस मूवी का गाना है. सही जवाब देते हुए सोमेश ने कहा- हाफ गर्लफ्रेंड.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 5/14
चौथे सवाल के जवाब में सोमेश थोड़ा फंस गए. वे रेलवे से होते हुए भी इसका जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने जनता की राय का विकल्प चुना. इसका सही जवाब 'रिकॉर्ड' था. पीएनआर का फुलफॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड होता है.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 6/14
पांचवें सवाल का जवाब सोमेश ने झट से दिया. सही जवाब था- सिम कार्ड.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 7/14
छठे सवाल पर सोमेश ने अपनी दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. सबसे पहले जोड़ीदार फिर ask the एक्सपर्ट. दूसरे एपिसोड में एक्सपर्ट के तौर पर मौजूद थीं जर्नलिस्ट ऋचा अनुरुद्ध. सवाल का सही जवाब था- झींगा.

KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 8/14
7वें सवाल में एक क्रिकेट खिलाड़ी की आवाज सुनाकर उसे पहचानने के लिए कहा गया था. सही जवाब था- विरोट कोहली.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 9/14
8वें सवाल में सोमेश को शीर्षासन करते हुए एक शख्स की छवि दिखाई गई. जिसे उन्हें पहचानना था. ये शख्स थे- जवाहरलाल नेहरू
Advertisement
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 10/14
सोमेश ने 9वें सवाल का आसानी से जवाब दे दिया था. जो कि वॉलमार्ट था.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 11/14

दसवें सवाल का सोमेश ने थोड़ा सोच समझकर जवाब दिया. सही जवाब था- 104.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 12/14
11वां सवाल 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए था. सोमेश ने सवाल का सही जवाब दशरथ बताया.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 13/14
12वें सवाल ने सोमेश को थोड़ा परेशान किया. उन्होंने आखिरी लाइफलाइन 50:50 का इस्तेमाल किया. जिसके बाद सूझ-बूझ का इस्तेमाल कर उन्होंने जवाब में घुटना बताया. जो बिल्कुल सही था.
KBC: 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख, क्या बनेगा करोड़पति?
  • 14/14
13वें सवाल का सोमेश ने सोच विचार कर सही जवाब दिया. जो था- असम. इस सवाल का जवाब देने के बाद वे 25 लाख रुपये जीते. अब बाकी के सवालों के जवाब सोमेश बुधवार को आने वाले एपिसोड में देंगे. अब देखना है कि क्या सोमेश सीजन 10 के पहले करोड़पति बन पाएंगे?

(PHOTOS: SONY TV)
Advertisement
Advertisement