scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल

टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 1/7
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के यंग स्टार्स में से सबसे फेवरेट हैं. कार्तिक एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहे हैं तो वहीं उनके पास नई फिल्मों के ऑफर्स की भी भरमार है. ऐसे में कार्तिक को फिल्मों के ऑफर के अलावा कई इवेंट्स और पार्टियों में आने का न्योता भी मिल रहा है.

टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 2/7
बुधवार को कार्तिक आर्यन NEXA IIFA Weekend & Awards 2020 के 21वें एडिशन में टूटा हुआ हाथ लेकर पहुंचे. इस इवेंट में कटरीना कैफ भी मौजूद थीं. इस मौके पर कार्तिक ना सिर्फ कटरीना संग बातचीत करते नजर आए बल्कि उन्होंने मस्ती में कटरीना के पैर भी छुए.


टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 3/7
इतना ही नहीं कार्तिक ने कटरीना संग डांस भी किया. इन दोनों की मस्ती देखने लायक थी. IIFA के इवेंट में दीया मिर्जा भी शामिल हुईं.

Advertisement
टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 4/7
यहां कार्तिक और कटरीना ने मीडिया से बातचीत भी. दोनों काफी अच्छे लग रहे थे. कटरीना ने इस मौके पर ब्लैक ड्रेस पहना तो वहीं कार्तिक ब्राउन सूट पहने नजर आये.

टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 5/7
बता दें कि कार्तिक आर्यन IIFA के इवेंट में आने से पहले मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निकले थे.

टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 6/7
कार्तिक आर्यन को मंगलवार शाम हिंदुजा अस्पताल में सर्जरी के लिए एडमिट किया गया था. उनके हाथ की लिगमेंट टीअर के चलते सर्जरी करवानी पड़ी.

टूटे हाथ के बावजूद कार्त‍िक ने छुए कटरीना के पैर, तस्वीरें वायरल
  • 7/7
बता दें कि कार्तिक कुछ दिनों पहले ही मुंबई वापसी लौटकर आए हैं. वे जयपुर में फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के सेट्स से कई फोटोज सामने आई हैं.

Photo Source: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement