करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच 2016 में तलाक हो गया था. इसके बाद संजय कपूर ने पिछले साल प्रिया सचदेव से शादी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक संजय-प्रिया के घर नए मेहमान की खुशियां आने वाली हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, प्रिया सचदेव जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इन दिनों प्रिया का थर्ड ट्रिमेस्टर चल रहा है, दिसंबर में वो बच्चे को जन्म देगीं.
प्रिया की कई बेबी बंप के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें प्रिया की संजय के साथ ये दूसरी शादी है, उन्हें पहली शादी से एक बेटी सफीरा है. वहीं संजय कपूर को करिश्मा कपूर संग दूसरी शादी से दो बच्चे हैं, बेटी समीरा और कियान है.
बता दें कि पिछले साल 13 अप्रैल को संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी. संजय कपूर दिल्ली में सेटल्ड बिजनेसमैन हैं. प्रिया मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड फिल्म की थी और तनीषा मुखर्जी व उदय चोपड़ा की 'नील एंड निक्की' में भी काम किया था. प्रिया लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं.
बताया जाता है कि करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ अपनी शादी में आई समस्याओं की वजह प्रिया सचदेव को बताया था.करिश्मा ने अपने केस में शिकायत की थी कि प्रिया उनके घर में रहती हैं जिससे उनको मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है.
फिलहाल करिश्मा तलाक के बाद अपने पुराने रिश्ते की कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों करिश्मा बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिश्ते में हैं. खबरें आई थीं कि दोनों जल्द शादी करेंगे लेकिन रणधीर कपूर ने इन खबरों को अफवाह बताया है.