बिग बॉस 12 की सबसे अनोखी जोड़ी जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रिश्ते में एक टास्क ने दरार पैदा कर दी है. अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्ते को तोड़ दिया है. वहीं उनके ब्रेकअप की खबर से जसलीन के पापा केसर मथारू बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, जसलीन मथारू के पापा ने बिग बॉस 12 के घर में अंदर जाने के इच्छा जताई थी. केसर मथारू ने शो के प्रोड्यूसर से घर के अंदर जाने की मांग की थी. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, केसर मथारू घर के अंदर जाकर जसलीन को समझाना चाहते थे. वो जसलीन को अनूप जलोटा संग रोमांस करने से रोकना चाहते थे, लेकिन उन्हें घर के अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं मिली.
मथारू ने बताया, 'उन्हें कभी-कभी लगता है कि जसलीन और जलोटा का रिश्ता स्क्रिप्टेड है. उनका रिश्ता केवल बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए है. लेकिन वो तो खैर नहीं है, हम सभी जानते हैं. '
बता दें कि बिग बॉस के दिए एक टास्क में अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन को अपने बाल, मेकअप और कपड़े कुर्बान करने थे. जब उनके सामने यह टास्क रखा गया तो जसलीन टेंशन में आ गईं और बहुत समझाने पर भी टास्क नहीं कर पाईं.
जसलीन का कपड़ों और मेकअप के प्रति प्यार ऐसा देखकर अनूप जलोटा को निराशा हुई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.
(फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)