scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह

ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 1/7
रितिक रोशन और कंगना रनौट का विवाद पिछले एक साल से बॉलीवुड का सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. कंगना ने जहां पिछले दिनों एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में रितिक के सामने कई सवाल खड़े किए,  वहीं इसके जवाब में रितिक ने कंगना के खि‍लाफ 29 पेज का एक शिकायती पत्र पुलिस का दिया. इस विवाद में कंगना की बहन रंगोली ने भी रितिक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रितिक की पत्नी की भूमिका पर भी सवाल उठाए. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर, रितिक और कंगना का ये विवाद कैसे शुरू हुआ था.
ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 2/7
एक समय कंगना और रितिक रोशन (उस समय शादीशुदा) का कथित अफेयर था. फिल्म क्रिष-3 में दोनों साथ नजर आए थे. लेकिन दोनों की लीक हुईं कुछ फोटो ने इनके रिश्तों में खलल डाल दी. ये लीक हुईं फोटो 4 दिसंबर 2010 को अर्जुन रामपाल के घर पर हुई एक पार्टी की बताई जाती हैं.
ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 3/7
इस पार्टी में ऋतिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन के साथ पहुंचे थे. साथ ही कंगना रनौत भी मेहमान थीं. बताया जाता है कि सुजैन पार्टी से बच्चों को साथ लेकर जल्दी घर चली गई थीं. ऋतिक देर रात तक पार्टी में रहे. इस दौरान वे कंगना के साथ इंटीमेट हुए. जब इस सबकी खबर सुजैन को लगी तो रितिक से  उनकी खटपट शुरू हो गई. सुजैन ने इस पर कड़ी आपत्ति ली. बाद में इसका नतीजा दोनों के तलाक के रूप में सामने आया.
Advertisement
ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 4/7
रितिक और कंगना का विवाद सार्वजनिक तौर पर सामने तब आया, जब कंगना ने रितिक का अपना सिली एक्स कह दिया. दरअसल, कंगना फिल्म आशि‍की-3 कर रही थीं. लेकिन खबर आई कि रितिक ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए निर्माताओं से कहकर उन्हें फिल्म से निकलवा दिया है. जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने रितिक को अपना सिली एक्स कहकर संबोधित किया. इसके बाद रितिक ने इस पर आपत्त‍ि ली और दोनों का विवाद बढ़ता ही चला गया.
ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 5/7
कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा, ''आप उस फोटो की बात कर रहे हैं जिसमें एक पार्टी में ऋतिक ने कंगना को थामे खड़े हैं? मैं यह देखकर हैरान हूं कि उन्होंने कंगना को किस तरह पकड़ा है. जब उनके कानूनी नोटिस के मुताबिक, वे कंगना को सोशली जानते ही नहीं थे तो फिर उन्होंने कंगना को इस तरह क्यों पकड़ रखा था?' इसका जवाब ऋतिक को देने दीजिए. ये फोटो कहां से आया? रक्षाबंधन के दिन का लगता है क्या ये? लगता है वे राखी बंधवाने आए थे.'
ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 6/7
हालांकि, इन तस्वीरों के मामले में पिछले साल अप्रैल में सुजैन ने रितिक का बचाव किया था. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ये तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं. इस मामले से जुड़ी कहानियों को ज्यादा ही तवज्जो दी जा रही है.
ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह
  • 7/7
आगे सुजैन ने लिखा था, मैं इस मुद्दे पर ऋतिक का समर्थन करती हूं. बता दें कि सुजैन ने इस ट्वीट से ढाई साल बाद सोशल मीडिया पर एंट्री की थी.
Advertisement
Advertisement