मॉडल मरीना कुंवर ने हाल ही में मीडिया के सामने आकर गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत से जुड़े कई नये खुलासे किए हैं. उसका कहना है कि राम रहीम ने पहले उसे बेटी बनाकर फिल्म का ऑफर दिया और फिर अश्लील व्यवहार किया. इतना ही नहीं मॉडल की मानें, तो एक तरफ राम रहीम उसके साथ फ्लर्ट कर रहा था, दूसरी तरफ हनीप्रीत मॉडल के बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन बनाना चाहती थी.
मरीना की मानें, तो राम रहीम ने उसे फिल्म के सिलसिले में बात करने के बहाने से कई बार मीटिंग के लिए भी बुलाया और गुफा में जाने के लिए कहा.
राम रहीम के बारे में मरीना का यहां तक कहना है कि वह नशे का आदि था और
कोकिन इत्यादि ड्रग्स भी लेता था. मरीना और उनके बॉयफ्रेंड ने ये सब बातें
कहने का फैसला अब इसलिए किया है कि क्योंकि अब राम रहीम और हनीप्रीत जेल
में हैं.
उसका ये भी कहना है कि एक बार कुछ खास बात करने के बहाने बाबा उसे बेडरूम तक ले गया था और कहा कि तुम्हें पैसे या किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मरीना की मानें, तो राम रहीम के उससे बात करने और नजदीकी बढ़ाने की वजह से हनीप्रीत मरीना से नफरत करती थी.
मॉडल के बॉयफ्रेंड का कहना है कि हनीप्रीत उसे फोन करती थी और उनके साथ रिलेशनशिप में आना चाहती थी.
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.