scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday

इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 1/10
अमेरिकन एक्ट्रेस और राइटर क्रिसेल एलमेडा का जन्म 1 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ. न्यूयॉर्क में पली बढ़ी यह एक्ट्रेस फिलहाल लॉस एंजेलिस में रह रही हैं.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 2/10
2010 में फिल्म 'लास्ट नाइट' और 'सेक्स एंड सिटी 2' और 2013 में फिल्म 'कैवमेन' में क्रिसेल अलग- अलग किरदारों में नजर आईं.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 3/10
क्रिसेल ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से एक्टिंग की डिग्री हासिल की.
Advertisement
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 4/10
क्रिसेल की मां थिएटर क्रिटिक थीं. क्रिसेल  ने 6 साल की उम्र में अपनी मां के साथ 'इविटा' नाम का प्ले देखने के बाद उन्हें कहा कि वह एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर बनना चाहती हैं.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 5/10
क्रिसेल  का बचपन मुंबई में ही बीता, लेकिन जब वह 14 साल की थीं, तब वह और उनका परिवार न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गया.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 6/10
18 साल की उम्र तक क्रिसेल इंडियन एक्सेंट में ही अंग्रेजी बोला करती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अमेरिकन एक्सेंट की ट्रेनिंग ली.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 7/10
2013 में रिलीज हुई कॉमेडी रोमांस फिल्म 'सेक्स एंड सिटी 2' के एक सीन में क्रिसेल.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 8/10
क्रिसेल डायरेक्टर मार्क सेंड्रोस्की के सिटकॉम 'द बिग बैंग' थियोरी के कई एपिसोड्स में नजर आईं.
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 9/10
2007 में क्रिसेल स्टारर फिल्म 'वेन किरन मेट्स कारेन' के चलते बॉलीवुड में विवाद सामने आया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस परिजाद जोराबियन  ने लेस्बियन का रोल अदा किया था. जिसके चलते बॉलीवुड में इस फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई. इस फिल्म में क्रिसेल ने स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस का किरदार किया था.
Advertisement
इंडियन बेस्ड अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिसेल एलमेडा Happy Birthday
  • 10/10
फिल्मों के अलावा क्रिसेल  ने कई अमेरिकन सीरियल जैसे 'गॉसिप गर्ल', 'ग्रेज एनाटोमी' में भी काम किया. इसके अलावा क्रिसेल कई अमेरिकन ऐड का चहरा भी बन चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement