scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू

Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 1/11
महेश भट्ट बॉलीवुड के एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो लव, सेक्स और धोखा के कॉन्सेप्ट के लिए मशहूर हैं. भट्ट कैंप की फिल्में हमेशा से ही सेंसेटिव रही हैं. फिल्मों के साथ फैमली का प्रेजेंट और पास्ट भी कम दिलचस्प नहीं है. कन्ट्रोवर्सी, ड्रामा और सस्पेंस भट्ट साहब की फिल्मों के साथ उनकी लाइफ का भी अहम हिस्सा है. 20 सितंबर 2014 को महेश भट्ट अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम आपको रूबरू कराते हैं ऐसे 10 पहलुओं से जो आपके लिए सर‍प्राइजिंग होंगे. जानिए महेश भट्ट और उनके परिवार से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 2/11
कंट्रोवर्सी किंग कहे जाने वाले महेश भट्ट के मां-बाप की कभी शादी ही नहीं हुई थी. इसका असर उनकी जिंदगी पर भी हुआ. शायद यही वजह रही है कि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में भी कभी शादी को ज्यादा अहमियत नहीं दी.
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 3/11
20 साल के महेश भट्ट कॉलेज में पढ़ते थे जब उनका अफेयर शुरू हुआ लोरिएन ब्राइट से. ब्राइट का नाम बाद में किरन भट्ट हो गया. किरन ही पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां हैं, लेकिन जब 1970 के दशक में महेश भट्ट का अफेयर परवीन बॉबी से हुआ, तब उनकी पहली शादी में दरार आई.
Advertisement
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 4/11
जब प‍रवीन बॉबी से उनके संबंध बिगड़े, तब उनकी लाइफ में एंट्र‍ी मारी सोनी राजदान ने. सोनी के साथ अफेयर के समय महेश और किरन एक साथ ही रहते थे. कानूनी तौर पर महेश और किरन का तलाक नहीं हुआ, पर महेश ने सोनी राजदान से शादी कर ली. सोनी ने जन्म दिया शाहीन भटृ और आलिया भट्ट को.
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 5/11
महेश भट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ भी कॉन्ट्रोवर्सी में आ चुके हैं. पूजा के साथ महेश की 'लिप टू लिप' का किस्सा कई दिनों तक चर्चा में रहा था. एक मैगजीन में अपने इंटव्यू में महेश ने कहा था, 'अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.'
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 6/11
फेमस फिल्ममेकर मोहित सूरी रिश्ते में महेश, मुकेश और रॉबिन भट्ट के भांजे हैं. मोहित की मां के गुजर जाने के बाद भट्ट फैमली ने ही मोहित का ध्यान रखा. यही नहीं, इमरान हाशमी भी महेश भट्ट के भतीजे हैं. भट्ट फैमली ने मोहित सूरी और इमरान हाशमी का बचपन से ही ख्याल रखा और इन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया. यानी मोहित और इमरान रिश्ते में पूजा, आलिया और राहुल भट्ट के कजन भाई हैं.
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 7/11
महेश भट्ट की दूसरी बेटी शाहीन भट्ट लाइम लाइट में ज्यादा रहना पसंद नहीं करती. लेकिन उन्होंने अपने करियर में फिल्म जहर से लेकर जिस्म-2 तक कई सीन लिखे हैं. इसके अलावा वो राज-3 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं.
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 8/11
मुकेश भट्ट ने अपना करियर स्मिता पाटिल और विनोद खन्ना के सेक्रेटरी के रूप में शुरू किया था. फिल्म कब्जा से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर काम शुरू कर दिया. फिल्म जुर्म तक मुकेश भट्ट और विनोद खन्ना के संबंध रहे. पर उस फिल्म में विनोद ने लगातार 40 दिन तक शूटिंग कैंसिल कराई. उनके नखरों से तंग आकर मुकेश भट्ट ने कहा, 'मैं विनोद के स्पॉट ब्वॉय को हीरो बना लूंगा, लेकिन विनोद को अपनी फिल्मों में साइन नहीं करूंगा.'
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 9/11
महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के तीसरे भाई रॉबिन भट्ट फेमस स्क्रिप्ट राइटर हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रॉबिन ने कई फिल्मों में थोड़ी एक्टिंग भी की है जैसे, हम हैं राही प्यार के, गुमराह, यू मी और हम, दुश्मन, कारतूस, सनडे और गोलमाल‍ रिटर्न्स.
Advertisement
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 10/11
महेश भट्ट ने अपनी लव लाइफ को बड़े पर्दे पर उतारने की भी कोशिश की है. जैसे, फिल्म 'आशिकी' किरन भट्ट के साथ उनके अफेयर पर बेस्ड थी. यही नहीं, फिल्म 'वो लम्हें' की स्टोरी भी महेश भट्ट और परवीन बॉबी के अफेयर पर बेस्ड बताई जाती है.
Happy Birthday महेश भट्ट! जानिए, बॉलीवुड के 'कंट्रोवर्सी किंग' से जुड़े 10 अनछुए पहलू
  • 11/11
महेश भट्ट के इकलौते बेटे राहुल भट्ट के साथ उनके कुछ खास अच्छे संबंध नहीं हैं. राहुल का मनना है कि जब उन्हें पिता की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब महेश भट्ट उनके साथ नहीं थे. ऐसे में वो डेविड हेडली के संपर्क में आए. अब वो ही उनके सबसे करीबी दोस्त, सलाहकार और सब कुछ हैं.
Advertisement
Advertisement