रितिक रोशन शिवरात्रि के अवसर पर अपने परिवार के साथ मंदिर गए और पूजा अर्चना की.
रितिक और सुजैन अपने बच्चों के साथ पूजा करते हुए.
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन मंदिर में पूजा करने पहुंचे.
रितिक रोशन अपने पविवार के साथ शिवलिंग की पूजा करते हुए.
रितिक के पिता राकेश रोशन अपनी पत्नी के साथ शिवलिंग पर दूध अर्पण करते हुए.
रितिक रोशन ने बड़ी ही सादगी से भगवान की मूर्ति के समक्ष पूजा की.
मंदिर में प्रवेश पाने से पहले फिल्म निर्देशक राकेश रोशन.
रितिक रोशन और उनके परिवार के साथ सिक्योरिटी गार्ड भी मंदिर पहुंचे.
रितिक रोशन मंदिर में प्रवेश करने से पहले.
रितिक रोशन का परिवार कारों में मंदिर पहुंचा.
रितिक रोशन का पूरा परिवार एक साथ मंदिर की तरफ बढ़ते हुए.
राकेश रोशन की उनकी पत्नी काफी खुश नजर आए.
इसी शिव मंदिर में राकेश रोशन अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंचे.
रितिक और उनके परिवार को पूजा करते देखने वालों की भीड़ मंदिर के बाहर मौजूद रही.
रितिक रोशन का पूरा परिवार शिवलिंग के समक्ष हाथ जोड़कर पूजा करते हुए.
शिवलिंग की आरती करते हुए रितिक रोशन.
रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन शिवलिंग की अर्चना करते हुए.
रितिक रोशन ने पूजा के बाद देवी-देवताओं को फूलों की माला पहनाई.
रितिक का परिवार शिव की अराधना करते हुए.
पूजा के बाद मंदिर से निकलते हुए अभिनेता रितिक रोशन.
रितिक रोशन के परिवार ने शिवलिंग पर दूध और फूल चढ़ाए.
रितिक रोशन की पत्नी सुजैन खान अपने बच्चों रेहान और रिदान के साथ शिव मंदिर में.
रितिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन के साथ शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग की पूजा करते हुए.
अपने पूरे परिवार के साथ रितिक रोशन.
राकेश रोशन अपने पोते के साथ गणपति की अर्चना करते हुए.
रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान अपने बच्चों रेहान और रिदान के साथ पूजा करते हुए.
शिवलिंग की अर्चना करते रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन.
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर अभिनेता जैकी भगनानी ने भी एक मंदिर में शिव की पूजा की.
शिव मंदिर के बाहर जैकी भगनानी अपने दोस्तों के साथ.
शिव की पूजा से पहले माथे पर तिलक लगवाते बॉलीवुड अभिनेता जैकी भगनानी.
पूजा के लिए मंदिर के पूजा कक्ष की तरफ बढ़ते जैक भगनानी.
शिवरात्रि पर पूजा के लिए जाते जैकी भगनानी.
शिव मंदिर में पूजा करते जैकी भगनानी.
पूजा के बाद जैकी भगनानी ने वहां मौजूद लोगों से बात भी की.