scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली

बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 1/9
होली का मौसम गीत-संगीत और हंसी-ठिठोली का होता है. होली के त्योहार में छोटे बड़े क्या सभी इसकी मस्ती में डूबे नजर आते हैं. कुछ लोग सादगी के साथ गालों पर रंग-गुलाल लगा कर होली मनाते हैं और कुछ लोग जब तक दूसरों को रंग-बिरंगे रंगों से न रंग दें उनकी होली पूरी नहीं होती है. आइए जानते हैं गीत-संगीत से जुड़े लोग किस तरह से होली के इस रंग बिरंगे त्योहार को मनाते हैं.
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 2/9
हार्ड कौर का कहना है कि होली में सबसे ज्यादा मजा मुझे आता है दूसरों को रंगने में, लेकिन जब मेरी बारी आती है तो मैं छिप जाती हूं.
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 3/9
हार्ड कौर बॉलीवुड में कई हिट गानें गा चुकी है.
Advertisement
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 4/9
सजना आ भी जा और ज़िंदा हूं जैसे लोकप्रिय गीतों को गाने वाली शिबानी कश्यप भी होली को बहुत ही मजे से मनाती हैं.
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 5/9
कैलाश खेर भी अपने परिवार के साथ जमकर होली खेलते हैं.
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 6/9
कैलाश कहते हैं, 'जहां तक मेरी कोशिश रहती है इस त्योहार को मैं अपने परिवार के साथ मनाता हूं, कोशिश करता हूं कि जैसे हमने पारंपरिक तरीके से इस त्यौहार को बचपन से लेकर बड़े होने तक मनाया है. वैसे ही मेरा बेटा कबीर भी मनाए जो अब बड़ा हो रहा है. मैं चाहता हूं कि वो हर पूजा और त्यौहार के बारे में बारीकी से जाने और समझे और समझे हमारी सभ्यता और संस्कृति के बारें में
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 7/9
जैजी बी भी किसी से कम नही हैं. वे बताते कहते हैं, 'बचपन में तो मैं बहुत ही शरारत करता था होली पर, लेकिन अब कहां उस तरह से होली खेलते हैं. होली परिवार और दोस्तों से मनाता हूं रंग लगाता हूं. बड़ों से आशीर्वाद लेता हूं. मिठाई के बिना हम हिन्दुस्तानियों का कोई भी त्योहार पूरा नहीं होता तो यह भी खाता हूं और साथ में जोश के साथ नाच-गाना, पार्टी होती हैं. होली के बहाने लोगों से मिलना जुलना भी हो जाता है. मुझे होली बेहद पसंद है.'
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 8/9
कैलाश दोस्तों व परिवार के साथ होली खेलते हैं और बड़ों से आशीर्वाद और छोटों को गले लगाने की परंपरा भी निभाते हैं.
बॉलीवुड के सिंगर्स कैसे मनाते हैं होली
  • 9/9
गुड़ नाल इश्क मिठा और तूतक तूतक फेम मलकीत सिंह भी बहुत ही मस्ती के साथ होली मनाते हैं. वैसे तो वो ब्रिटेन में रहते हैं लेकिन वहां पर भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ होली मनाते हैं. होली को याद करते हुए मलकीत कहते हैं, त्योहारों का मजा तो अपने देश में ही आता है. वहां की बात तो बहुत निराली है हर जगह त्यौहार की रंगत पहले से ही नजर आती है. पंजाबी लोग त्योहार में नाच गाना न करें तो फिर क्या मजा है.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement