scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?

14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 1/8
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को एचडी कुमारस्वामी शपथ लेने वाले हैं. इंटरनेट पर उनकी दूसरी पत्नी के रूप में राधिका कुमारस्वामी की तस्वीरें और कहानियां वायरल हो रही हैं. राधिका, कन्नड़ एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था. उनकी शादी को लेकर एक पुरानी रिपोर्ट में तमाम जानकारियां सामने आई हैं.
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 2/8
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 में राधि‍का की रतन कुमार नाम के शख्स से शादी की बात सामने आई थी. 2002 में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, 26 नवंबर, 2000 को राधि‍का ने कथि‍त तौर पर केटेल में कंकनडी के रहने वाले रतन के साथ श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में शादी की थी. वो रतन कुमार की मां ही थीं जिन्होंने राधि‍का की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करवाई थी.
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 3/8
हालांकि इस शादी से राधिका की अपनी मां नाखुश थीं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक राधि‍का की मां ने रतन कुमार पर उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया था. रतन के साथ शादी के वक्त राधि‍का की उम्र महज 14 साल थी. उन्होंने ये शादी घर से भागकर की थी. शादी के दो साल बाद 2002 में रतन कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. तब रतन की उम्र महज 28 साल थी.
Advertisement
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 4/8
TOI की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि साल 2002 में रतन कुमार की एक निजी शिकायत के आधार पर अदालत ने राधिका के खि‍लाफ सर्च वारंट जारी किया था और पुलिस को उन्हें अदालत के सामने पेश करने के निर्देश दिए गए. रतन ने आरोप लगाया था कि राधिका के पिता देवराज 10 जनवरी, 2002 को राधिका को अपने साथ ले गए. ताकि शादी की खबर के चलते उनकी बेटी के फिल्मी करियर पर कोई असर ना पड़े.
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 5/8
पहले पति की मौत के बाद साल 2005 में पहली बार राधि‍का और एचडी कुमारस्वामी के के संबंधों की शुरुआत की खबरें आईं. लेकिन इनके संबंधों पर तब पक्की मुहर लगी जब 2010 में खुद राधिका ने कुछ अखबारों में इंटरव्यू देकर स्वीकार किया कि उनकी कुमारस्वामी से 2006 में ही शादी हो चुकी है. राधिका ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी एक साल की बेटी भी है जिसका नाम शामिका है. इनदिनों कुमारस्वामी के साथ राधि‍का और उनकी इसी बेटी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 6/8
हालांकि कुमारस्वामी या उनके परिवार ने कभी भी राधि‍का को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ना ही इस दूसरी शादी के बारे में कोई खुलासा किया है. कुमारस्वामी की दूसरी शादी को आधार बनाकर हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट में भी मामला चला. लेकिन दूसरी शादी से जुड़े सबूतों की कमी की वजह से कोर्ट ने मामला खारिज कर दिया. वैसे कुमारस्वामी की शादी 1986 में अनीता के साथ हुई है. इस शादी से एक बेटा भी है जिसका नाम निखिल गौड़ा है.
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 7/8
अक्टूबर 2015 में मीडिया में ऐसी खबरें भी आने लगीं कि कुमारस्वामी और राधिका अब अलग हो गए हैं. हालांकि राधिका ने 2017 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके नाम में अब भी कुमारस्वामी जुड़ा है और अंत तक जुड़ा रहेगा.
14 साल की उम्र में हुई पहली शादी, कौन हैं राधिका कुमारस्वामी?
  • 8/8
कथित तौर पर कुमारस्वामी के पिता देवगौड़ा कभी भी इस रिश्ते से खुश नहीं थे. राधिका कन्नड़ और तेलगू फिल्मों की अभिनेत्री होने के साथ निर्माता भी हैं, उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो अभी भी कन्नड़ और तेलुगू फिल्में में सक्रिय हैं. इस साल उनकी अगली कन्नड़ फिल्म 'राजेन्द्र पोनप्पा' रिलीज होने जा रही है जिसमें मशहूर कन्नड़ एक्टर रविचन्द्रन उनके हीरो हैं.
Advertisement
Advertisement