जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के अगले सीएम होंगे. कांग्रेस के समर्थन से वे सरकार बनाने जा रहे हैं. कई बार उन्होंने करप्शन का खुलासा करने का दावा किया है, लेकिन कई बार उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आइए जानते हैं कब-कब विवादों में आए एचडी कुमारस्वामी... (Getty Images)
indiatoday.in में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में एक ऑडियो सीडी सामने
आई थी. इसमें कथित तौर से वे एक जेडीएस नेता से एमएलसी बनाए जाने के लिए 40
करोड़ रुपये मांगते सुने गए थे. (Getty Images)
कथित तौर से उन्होंने कहा था- 'हर एमएलए एक करोड़ मांग रहा है, वे कह रहे हैं किसी को भी एमएलसी बना दो. 40 लोग (जेडीएस एमएलए) 40 करोड़ मांग रहे हैं.' तब पीटीआई के मुताबिक, कुमारस्वामी ने कहा था कि वे उसी तरह बात कर रहे जिस तरह की राजनीति आज हो रही है. हालांकि, बाद में एमएलसी किसी और नेता को बनाया गया था. (Getty Images)
इससे पहले भी एचडी कुमारस्वामी पर 150 करोड़ रुपये घूस लेने के आरोप लगा था. यह बात 2006 की है. तब बीजेपी-जेडीएस गठबंधन की सरकार थी. (Getty Images)
तभी बीजेपी नेता और बेल्लारी जिले में खनन करने वाले जनार्दन रेड्डी ने खनन कंपनियों से 150 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप तत्कालीन सीएम कुमारस्वामी पर लगाया था. इसकी वजह से रेड्डी को बीजेपी ने सस्पेंड भी कर दिया था. इस आरोप की वजह से गठबंधन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. (Getty Images)
कुमारस्वामी कई बार करप्शन से जुड़े विवादास्पद बयान भी देते रहे हैं. एक बार उन्होंने कह दिया था- 'अगर आज महात्मा गांधी जिंदा होते, वे अपनी राजनीतिक पार्टी चलाने के लिए भ्रष्ट हो चुके होते, अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें राजनीति छोड़ना पड़ता.' (Getty Images)
कुमारस्वामी ने अप्रैल 2011 में कहा था- 'यह बिल्कुल झूठ है, जब आप कहते हैं कि आप अपने घर के पैसे से पार्टी चला सकते हैं. अगर कोई कहता है कि वह राजनीति में है और करप्ट नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है.' (Getty Images)
कुमारस्वामी ने कहा था कि एक भी राजनेता बिना डोनेशन के सर्वाइव नहीं कर सकता. लोग भी आज करप्ट हो गए हैं, वे सीधे पूछते हैं कि कैंडिडेट वोट के लिए कितना देगा. जब कुमारस्वामी से पूछा गया था कि क्या वे कभी पार्टी चलाने के लिए भ्रष्टाचार में शामिल हुए. उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ अपनी पार्टी के लिए डोनेशन 'इकट्ठा' किए हैं.
आपको बता दें कि कर्नाटक में अब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
इस गठबंधन को राज्यपाल वजुभाई वाला ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया
है. बुधवार को कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. (Getty Images)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों पर आए नतीजों में बीजेपी को 104 सीटें मिली. दूसरी ओर, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37, बसपा को 1 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. कुमारस्वामी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. (Getty Images)