बॉलीवुड में पिछले चार दशकों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे जैकी श्रॉफ का आज(1 फरवरी) को जन्मदिन है. भारतीय सिनेमा में 10 अलग-अलग भाषाओं में 220 से ज्यादा फिल्में कर चुके और कर रहे जैकी श्रॉफ अपने जुदा अंदाज के लिए आज भी बॉलीवुड में पॉपुलर हैं.
अपना 61वां जन्मदिन मनाने जा रहे जैकी श्रॉफ की चाहे लुक की बात की जाए या फिर स्टाइल वह प्योर मुंबईकर टापोरी स्टालइल को बखूबी कैरी करते नजर आते हैं.
फॉर्मल इवेंट्स को छोड़कर कर इस स्टार को अकसर गले में रूमाल बांधे और बटन ऑफ शर्ट के स्टाइल में देखा जाता रहा है.
ना सिर्फ पार्टियों में बल्कि मीडिया इंटरव्यू में भी जैकी श्रॉफ एक जग्गू दादा के लुक में नजर आते हैं. बल्कि इंटरव्यू के दौरान उनका बोलने का टपोरी स्टाइल भी मीडिया अौर फैन्स गुदगुदाते नजर आता है.
जैकी श्रॉफ केे बेटे और बॉलीवुड के हिट यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ जहां अपनी फिटनेस और एब्स से लोगों को दीवाना बना रहे हैं लेकिन उनके पिता जैकी के स्टाइल के आगे कई बार वो भी फीके पड़ जाते हैं.
उम्र के इस पड़ाव पर दर्शकों को ना सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट से कायल कर रहे हैं बल्कि फिल्मों में उनका फनी विलेन स्टाइल भी एंटरटेन करता है. वहीं उनके दौर के कई स्टार हैं जो बॉलीवुड को विदा कह चुके हैं लेकिन इस स्टार के चार्म के आज भी फैन्स कायल हैं.