scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो

सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 1/8
इन दिनों गिरती टीआरपी की वजह से जहां कई टीवी सीरियल बंद होने जा रहे हैं. वहीं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 7 नए शोज जल्द शुरू होने वाले हैं. ये सारे शो बड़े-बड़े स्टार्स लेकर आ रहे हैं, जिनमें सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्ष‍ित जैसे सेलेब के नाम शामिल हैं. नए शो के प्रोमो देखकर ये लगता है कि पुराने शो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. ये हैं अपक‍म‍िंग टीवी शो लिस्ट...
सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 2/8
दस का दम:
बिग बॉस से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आने वाले सलमान खान दस का दम लेकर 9 साल बाद आ रहे हैं. इस शो के कई टीजर और प्रमोशनल सॉन्ग जारी किए जा चुके है. बता दें कि इस शो का प्रसारण आगामी 4 जून से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर किया जाएगा.
सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 3/8
नागिन 3:
नागिन की दो हिट सीजन देने के बाद एकता कपूर 2 जून से नागिन 3 लेकर आ रही हैं. इस सीरियल में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना नजर आएंगी.
Advertisement
सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 4/8
इंडियन आइडल 10:
सुरों की महफ‍िल सजाने, आम इंसान को खास मंच देने के लिए एक बार फिर इंड‍ियन आइडियल आने जा रहा है. इन दिनों कई शहरों में बेहतरीना गायकों की खोज के लिए ऑड‍िशन हो रहे हैं. इस बार इस शो में नेहा कक्कड, अनु मलिक और विशाल डडलानी जज के तौर पर नजर आएंगे. इंडियन आइडल 10 में मनीष पॉल होस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 5/8
सबसे स्मार्ट कौन:
छोटे पर्दे के मशहूर एंकर एक बार फिर दर्शकों के लिए नया शो लेकर आ रहे हैं. रव‍ि दुबे का नया शो सबसे स्मार्ट कौन 4 जून से ऑन एयर होने वाला है. ये शो इक्कयावन नाम के टीवी शो को रिप्लेस करेगा. शो में फैंस को स्मार्ट जवाब देने के साल लाखों के ईनाम जीतने का मौका मिलेगा.
सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 6/8
खतरों के खिलाड़ी 9:
टीवी का मशहूर रिएलिटी शो भी जल्द ही शुरु होने वाला है. इस बार भी इस शो में रोहित शेट्टी होस्ट के तौर पर नजर आएंगे. रि‍पोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इस शो के लिए क्रिकेटर श्रीसंत, शमिता शेट्टी, रोहन मेहरा, अविका गौर, एली गोनी और मंदाना करीमी का नाम फाइनल किया गया है. शो की शूटिंग अर्जेंटीना में जुलाई महीने से होगी.
सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 7/8
डांस दीवाने:
यह एक डांसिंग रिएलिटी शो है, जिसका प्रसारण 2 जून से कलर्स पर किया जाएगा. इस शो में माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और शशांक खैतान जज के तौर पर दिखेंगे.
सास-बहू सीर‍ियल को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं ये 7 नए टीवी शो
  • 8/8
रूप:
लड़के और लड़कि‍यों के बीच समाज के बनाये दायरों को दर्शाने वाला ये सीरियल 28 मई से शुरु होगा. इसका प्रसारण कलर्स चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे किया जाएगा. 
Advertisement
Advertisement