scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस

दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस
  • 1/6
अक्सर एक्ट्रेस को उनके फैन्स ऑन स्क्रीन या फिर ऑफ स्क्रीन ज्यादातर मेकअप लुक में ही देखते हैं. ये एक्ट्रेस टीवी पर परफेक्ट दिखने के लिए घंटों मेकअप करती हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बिना मेकअप के ये अदाकाराएं सुंदर  नजर नहीं अातीं. टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका नो मेकअप लुक भी हिट है और वो अपनी इस सादगी से भी फैन्स को दीवाना बनाती नजर आती हैं.
दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस
  • 2/6
नागिन 3 में अहम रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी शानदार पर्सनेलिटी की मालिक ह‍ैं. अनीता नो मेकअप लुक में भी कहर ढाती नजर आती हैं.
दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस
  • 3/6
ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दि‍व्यांका त्रिपाठी  नेचुरल ब्यूटी हैं. उनकी स्किन काफी खूबसूरत है और इसका श्रेय उनकी बैलेंस्ड डाइट को जाता है.
Advertisement
दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस
  • 4/6
मौनी रॉय की खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड तक छाए हुए हैं. परफेक्ट जॉ लाइन और ग्लोइंग स्किन के अागे मौनी को शायद मे‍कअप की जरूरत नहीं.
दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस
  • 5/6
जेनिफर विंगेट की शानदार स्माइल के आगे हर मेकअप फेल नजर आता है. खास  बात ये है कि इस एक्ट्रेस की मुस्कान के ना सिर्फ मेल फैन्स बल्कि फीमेल फैन्स भी कायल हैं.
दिव्यांका से मौनी तक, बिना मेकअप सुंदर दिखती हैं ये एक्ट्रेस
  • 6/6
हिना खान का अपडेट फैशन और उनका बिना मेकअप का लुक बिग बॉस में छाया रहा. ये एक्ट्रेस शो में अपने मॉर्निंग लुक में दर्शकों को एंटरटेन करती दिखीं थीं.
Advertisement
Advertisement