scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब

'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 1/7
'ये है मोहब्बतें' में दिव्यांका त्रिपाठी के पति के रोल में नजर आने वाले एक्टर करण पटेल के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पत्नी अंकिता भार्गव प्रेग्नेंट हैं. अंकिता इस साल नवंबर के आसपास बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 2/7
इस बारे में जब बॉलीवुड लाइफ ने करण पटेल से बात की तो एक्टर ने अंकिता की प्रेग्नेंसी की चर्चा को अफवाह बताया. उन्होंने कहा, नहीं नहीं बाबा. मैं इंडिया में नहीं हूं. ऐसी खबरें अफवाह हैं. अगर मैं पापा बनने वाला होऊंगा तो जरूर बताऊंगा.
'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 3/7
चाहे करण पटेल ने इस खबर को खारिज कर दिया हो, लेकिन सूत्रों की मानें तो अंकिता की प्रेग्नेंसी सच है.
Advertisement
'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 4/7
 मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि करण और अंकिता प्रेग्नेंसी की खबर जानकर बेहद खुश हैं. वे अभी इस खुशखबरी को सीक्रेट रखना चाहते हैं. सभी समय पर अनाउंस करेंगे.
'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 5/7
दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. अंकिता-करण टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.

'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 6/7

दोनों की मुलाकात एली गोनी ने करवाई थी. एली को लगता था कि करण के लिए अंकिता परफेक्ट हैं.
'पापा' बनने वाले हैं दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति! दिया ये जवाब
  • 7/7
अंकिता एक्टर अभय भार्गव की बेटी हैं. जो कि सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के रील ससुर का रोल निभा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement