scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स

दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 1/7
बड़ा पर्दा हो या फिर छोटा पर्दा, दोनों जगहों पर करियर बनाना इतना आसान नहीं होता और इसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. कई सारे लोगों के अंदर एक्टिंग का इतना जुनून होता है कि वो इसके चलते अपने सफल करियर का त्याग तक कर देते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को इत्तेफाक और किस्मत के सहारे भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिल जाता है. हम बता रहे हैं छोटे पर्दे के ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने प्रोफेशन को बीच में छोड़ टीवी इंडस्ट्री को चुना.
दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 2/7

1- सुनील ग्रोवर- सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो में डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभा कर काफी पॉपुलर हुए. सुनील पहले आरजे थे और उन्होंने रेडियो मिर्ची में हंसी के फुआरे नामक सीरीज को होस्ट किया था.
दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 3/7
2- अली असगर- अली असगर टीवी इंटस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपना करियर दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी सीरियल एक दो तीन चार से शुरू किया था. इसके बाद वो घरौंदा, कर्ज, परंपरा जैसे टीवी सीरियलों का हिस्सा रहे. अली ने मुंबई के दादर में इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. कोर्स के बाद उन्हें विदेश में काम करने का मौका भी मिला मगर उन्होंने परिवार को तवज्जो देते हुए वो ऑफर ठुकरा दिया.
Advertisement
दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 4/7

3- दिव्यांका त्रिपाठी-  दिव्यांका आज एक सेलेब्रिटी हैं. वो एकता कपूर के टीवी सीरियल ''ये है मोहब्बतें'' में डॉक्टर इशिता भल्ला का किरदार निभा रही हैं. बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि दिव्यांका को खतरों से खेलना काफी पसंद हैं और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली है. टीवी में आने से पहले वो माउंटेनर रह चुकी हैं. साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी के नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से कोर्स भी किया है.
दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 5/7
4- करण कुंद्रा- करण कुंद्रा ने अपना करियर टीवी सीरियल ''कितनी मोहब्बत है'' से शुरू किया था और वो इससे पॉपुलर भी हुए थे. यूएस से करण ने एमबीए की डिग्री ली है और इसके अलावा वो एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मालिक भी हैं.
दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 6/7
5- दृष्टि धामी- दृष्टि टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले डांस इंस्ट्रक्टर रह चुकी हैं. दृष्टि ने अपना डेब्यू म्यूजिक वीडियो ''सइयां दिल में आना रे'' से किया था.
दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स
  • 7/7
6- करण मेहरा- छोटे पर्दे में काम करने से पहले करण मेहरा फैशन डिजाइनर थे. करण ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है. एक्टर बनने से पहले करण ने नोएडा में चार साल फैशन डिजाइनर के रूप में काम भी किया है.
Advertisement
Advertisement