scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान

कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अपने विवादित बयानों के जरिए अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. राखी देश के तकरीबन हर चर्चित और बड़े मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं. राखी पिछले कुछ वक्त से लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड कर रही हैं जिनमें वह कोरोना वायरस पर अपनी राय व्यक्त कर रही हैं. राखी सावंत के लिए कोरोना पर वीडियो बनाना चर्चा में रहने का बहाना बन चुका है. वह कई फनी और विवादित बयान अब तक कोरोना वायरस पर दे चुकी हैं. चलिए जानते हैं उनके ऐसे ही बयानों के बारे में.
कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 2/7
राखी ने सबसे पहले जो वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया उसमें वह फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी ने कहा कि वह चीन जा रही हैं कोरोना वायरस को मारने के लिए. राखी ने कहा कि अब कोई भी बीमार नहीं होगा. मैं इस वायरस को खत्म कर दूंगी.
कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 3/7
राखी ने अपने इसी वीडियो में ये भी कहा था कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवाई नासा से मंगवा ली है. उन्होंने कहा कि वह जब तक फ्लाइट में हैं तब तक वह सांस ले रही हैं और चीन में जाने के बाद वह सांस नहीं लेंगी. राखी के इन बयानों के चलते सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना था.
Advertisement
कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 4/7
अपने अगले वीडियो में राखी सावंत ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे भेजा है चाइना. उन्होंने मुझे अपने स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से यहां भेजा है और कहा है कि भारत में एक ही लड़की है जो कोरोना वायरस को मार सकती हो. मैं आपको बता दूं कि मैं कामयाब हो गई हूं और चीन के हर घर में खाने से लेकर टॉयलेट में मैंने नासा की बनाई हुई दवाई डाल दी है."
कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 5/7
राखी सावंत ने कहा कि वह चीन की दीवार को फांद कर भारत आई हैं क्योंकि भारत से उन्हें चीन लेकर गया मोदी जी का जहाज वहां जाकर गायब हो गया था.
कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 6/7
राखी सावंत ने ये भी कहा कि वह चीन से थोड़ा सा वायरस रेपिस्टों और निर्भया के दोषियों के लिए बचा कर ले आई हैं. क्योंकि उनको फांसी तो होने से रही तो थोड़ा सा वायरस उन्हें दे दूं ताकि वो यमराज को प्यारे हो जाएं.
कोरोना वायरस बना राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट, दिए ये 5 फनी बयान
  • 7/7
राखी ने कहा कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने इस वायरस को डिब्बी में संभाल कर रखा हुआ है. नासा वालों से गलती हो सकती है लेकिन राखी सावंत से गलती नहीं हो सकती.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement