मशहूर डिजाइनर और सोशलाइट क्वीनी धोडी के ज्वेलरी शॉप के उद्धाटन के मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. बॉलीवुड की तमाम सुंदरियां इस पार्टी में नजर आईं.
इस अवसर पर अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी नजर आईं.
आभूषण महिलाओं की कमजोरी मानी जाती है और शायद इसीलिये सुष्मिता सेन की आंखों में इस आभूषण को देखकर को चमक पैदा हुई.
अभिनेत्री गुल पनाग भी इस मौके पर नजर आईं.
मस्ती के मूड में सुष्मिता सेन के साथ गुल पनाग.
इस ड्रेस में अभिनेत्री मधु किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
मशहूर गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति इस ड्रेस में काफी हसीन लग रही हैं.
मधुर भंडारकर के साथ थोड़ी मस्ती करती सुष्मिता सेन.
अभिनेत्री गुल पनाग भी इस मौके पर नजर आईं.
इस ड्रेस में लिजा हेडन काफी हसीन नजर आईं.
अभिनेत्री लारा दत्ता भी इस मौके पर दिखीं.
बॉलीवुड की तमाम सुंदरियां इस पार्टी में नजर आईं.
परमेश्वर गोदरेज भी इस पार्टी में पहुंची.
मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस मौके पर दिखे.
क्वीनी धोडी अपनी बेटी और परमेश्वर गोदरेज के साथ दीप जलाकर ज्वेलरी शॉप का उद्धाटन किया.
हरे रंग की इस साड़ी में दीया मिर्जा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
गुजरे जमाने की दिलकश अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भी इस मौके पर नजर आईं.
मलाइका अरोड़ा खान को इस ड्रेस में देखकर हर कोई यही कह रहा होगा 'क्या खूब दिखती हो'.