पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली सनी लियोन ने हाल में अपनी बिना मेकअप वाली फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. फोटो शेयर के साथ उन्होंने लिखा है - If your wondering what I look like without a stitch of make up. Here it is. Lol not the usual sunny…
सनी लियोन अपने पति संग मस्ती मारने लॉस एंजेलिस गई हुई थीं. अब वह मुंबई वापस आ गई हैं. ये फोटो शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा - Here we come Mumbai!! Hehe
ये तस्वीर हाल की नहीं, पहले की है. 'जिस्म 2' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी की हाल में रागिनी एमएमएस 2 रिलीज हुई. अब उनकी आने वाली फिल्म है मस्तीजादे जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं.
बॉलीवुड में हसीन चेहरों की भरी-पूरी जमात है. हर दिन कोई नया चेहरा आता है और उनमें से कोई एक आपका फेवरिट बन जाता है. आज हम आपको दिखाएंगे बिना मेकअप के ऐसे खूबसूरत चेहरे, जिन पर हमेशा मेकअप की परत चढ़ी रहती है.
ये हैं आलिया भट्ट. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री की नई मूवी हाईवे आ रही है. ऑन स्क्रीन मेकअप में तो वे बहुत हसीन नजर आती हैं. इस तस्वीर में हम आपके सामने आए हैं उनका बिना मेकअप वाला चेहरा.
अनुष्का शर्मा जब बिना मेकअप के बाहर निकलीं तो कैमरे की नजर से बच नहीं सकीं.
इस दिनों बॉलीवुड में जिस अभिनेत्री की सबसे ज्यादा चर्चा है, वे हैं दीपिका पाुदकोण. बिना मेकअप के साधारण कपड़ों में ऐसी दिखती हैं आपकी फेवरिट एक्ट्रेस.
हुमा कुरैशी. डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित के साथ ताल में ताल मिलाती नजर आईं हुमा को देखिए. वे बिना मेकअप के ऐसी ही नजर आती हैं.
बॉलीवुड की एक और खूबसूरत बाला जैक्लीन फर्नांडिस जब मेकअप के बिना होती हैं तो ऐसी दिखती हैं.
विदआउट मेकअप काजोल ऐसी नजर आती हैं.
ये हैं कल्कि कोचलिन. बिना मेकअप के उनका चेहरा कुछ ऐसा है. इस साल उनकी 'जिया और जिया', 'हैपी एंडिंग' और 'किस्मत कनेक्शन 2' फिल्में रिलीज हो सकती हैं.
ना ना. मैंने मेकअप नहीं किया है, प्लीज कैमरा ऑफ करो. कैमरापर्सन को सामने देखकर कंगना रनोट शायद यही कह रही हैं.
बला-सी खूबसूरत करीना कपूर को आपने हमेशा मेकअप में देखा है. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर उम्र का असर देखा जा सकता है.
करिश्मा कपूर की बिना मेकअप तस्वीर.
कटरीना कैफ जैसी मेकअप में दिखती हैं, बिना मेकअप भी लगभग वैसी ही नजर आती हैं.
'मुन्नी बदनाम' से आइटम की दुनिया में तहलका मचाने वाली मलाइका अरोड़ा खान की बिना मेकअप तस्वीर.
ये हैं 'शुद्ध देसी परिणीती चोपड़ा.' इस तस्वीर को देखकर यही कहा जा सकता है कि बिना मेकअप भी वे बेहद खूबसूरत हैं. और जब मेकअप कर लेती हैं तो फिर कहने ही क्या.
प्रियंका चोपड़ा बिना मेकअप के इस तरह नजर आती हैं.
ये हैं श्रद्धा कपूर. उनकी आने वाली फिल्म है 'हैदर'. इसमें वे बहुत खूबसूरत नजर आएंगी. लेकिन बिना मेकअप उनका लुक कुछ ऐसा है.
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान. भई 35 साल की हो चुकी हैं. उम्र का असर तो नजर आएगा ही. बिना मेकअप के देखकर कोई भी कह सकता है कि वे अब 35 की तो हैं.
अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर बिना मेकअप के कुछ ऐसी नजर आती हैं.
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा बिना मेकअप के यूं नजर आईं.
बॉलीवुड में रेखा के बाद साड़ी को हिट कराने में विद्या बालन की बड़ी भूमिका रही है. इस तस्वीर में वे बिना मेकअप नजर आ रही हैं.