scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल

पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 1/8
बॉबी देओल इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म पोस्टर बॉयज से कमबैक करने वाले हैं. उनके डूबते करियर को सहारा देने के लिए इस फिल्म का हिट होना बहुत जरूरी है. काम की तलाश में भटक रहे बॉबी को भाई और पापा से आस है. काफी अरसे से बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री से काम देने के लिए गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी झोली में कोई फिल्म नहीं आई. वह तो यहां तक कह चुके हैं कि मैं अच्छे काम का भूखा हूं, मुझे काम दो. लेकिन तब भी बॉबी की बात नहीं बनी.
पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 2/8

एक समय पर 'गुप्त' 'सोल्जर' 'बरसात' और 'करीब' जैसी हिट फिल्म देने वाले बॉबी के करियर पर फ्लॉप हीरो का ठप्पा लगा हुआ है. जिसके चलते उनके स्टारडम में तेजी से गिरावट आई और इंडस्ट्री वाले उन्हें काम देने से कतराने लगे. फिर जब वह फिल्म 'हमराज' और 'दोस्ताना' में नजर आए, लगा कि इंडस्ट्री में उनकी दोबारा वापसी हो गई है. मगर बॉबी देओल को फिल्मी करियर में कुछ फायदा नहीं हुआ.
 
पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 3/8
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉ़बी ने कहा कि मुझे पता नहीं चला आखिर मेरा स्टारडम खत्म कैसे हो गया.  अगर मुझे पता होता तो मैं आज यहां नहीं होता. वह कहते हैं कि मैं अपनी असफलता पर यही कहूंगा कि मैं कभी भी अपना पीआर नहीं कर पाया.

Advertisement
पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 4/8

कुछ दिन पहले बॉबी ने यह भी खुलासा किया कि काम ना मिलने के कारण वह इतना दुखी हो गए थे कि शराबी हो गए थे. ऐसे में उनकी पत्नी ने उन्हें इस दुख की घड़ी से निकालने में मदद की. बॉबी देओल अपने करियर में भाई और पिता की तरह सफल नहीं हो पाएं जिसका अंदाजा उन्हें भी है.

पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 5/8
बॉबी देओल की तरह दूसरे कई स्टार किड्स भी है जो फेल हो गए. हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाईं और उन्होंने जल्द ही इंडस्ट्री छोड़ दी.
पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 6/8
सिंकदर खेर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के बेटे हैं. अनुपम खेर अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लोगों को उनके बेटे से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वह अपने फिल्मी करियर में कुछ खास नहीं कर पाएं.
पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 7/8

एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी इंडस्ट्री में मुकाम नहीं बना सकीं. उनकी मां और बहन काजोल एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं लेकिन तनीषा फ्लॉप साबित हुईं.

पिता-भाई का आधा भी नहीं कर पाए बॉबी, ये स्टार किड्स हुए पूरी तरह फेल
  • 8/8
हैरी बावेजा के बेटे हरमन को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था. लेकिन बावजूद इसके वह सफलता की उड़ान नहीं भर पाएं.
Advertisement
Advertisement