ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ मुंबई की सड़कों पर ऑटो की सवारी करती नजर आईं. मंगलवार को प्रेग्नेंट ईशा भरत के साथ लंच डेट पर गई थीं. लेकिन गणेश विसर्जन के कारण सड़कों पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था. इसलिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार छोड़कर ऑटो रिक्शा से ही घर जाना ठीक समझा. ईशा ने ऑटो में ट्रैवल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. हाल ही में ईशा की मां हेमा मालिनी ने उनकी गोद भराई रस्म आयोजित की थी. इसमें बॉलीवुड की चुनिंदा हस्तियां शामिल थीं. वैसे बता दें कि ईशा से पहले सलमान खान से लेकर रितिक रोशन जैसी हस्तियां भी ऑटो की सवारी कर चुकी हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का भी ऑटो से जाने का किस्सा मशहूर हुआ था. मीटर के हिसाब से सलमान के घर तक का किराया 18 होता था, लेकिन उन्होंने चालक को एक हजार रुपए दिए थे.
रणबीर कपूर
रणबीर भी इम्तियाज अली के साथ ऑटो में नजर आए थे. वे उनके साथ प्ले देखने पृथ्वी थिएटर पहुंचे थे.
रणबीर ने फिल्म तमाशा के दौरान ट्रेन से भी यात्रा की थी.
जैकलीन फर्नांडीज पिछले दिनों अपने भाई के साथ मुंबई की सड़कों पर ऑटो से सफर करती नजर आई थीं.
दिशा पटानी
पिछले साल दिशा पटानी अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ डिनर डेट पर गई थीं. लेकिन अफवाहों से
बचने के लिए उन्होंने जाते समय टाइगर की कार की बजाय ऑटो रिक्शा लेना ठीक समझा.
रितिक रोशन
रितिक भी जनवरी में अपने बेटे रिधान और रिहान के साथ ऑटो की सवारी करते नजर आए थे. उन्होंने इसकी
तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.