scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है

सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 1/8
बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले होने में कुछ ही दिन का समय बाकी है. कंटेस्टेंट फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. एलीट क्लब का मेंबर होने से आसिम रियाज, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला पहले से ही टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके हैं. वहीं, अब घर के बाकी सदस्य टॉप 5 में शामिल होने के लिए एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 2/8
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने माहिरा, पारस, शहनाज और आरती को टॉप में जगह बनाने के लिए एक टास्क दिया. इस टास्क में एलीट क्लब के मेंबर रश्मि, आसिम और सिद्धार्थ किसी एक कंटेस्टेंट को जीताकर उन्हें इस हफ्ते इम्यूनिटी दिला सकते हैं.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 3/8
शहनाज गिल और आरती सिंह के साथ सबसे स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने इस टास्क में पारस छाबड़ा को सपोर्ट करके फैन्स समेत घरवालों को भी हैरान कर दिया.
Advertisement
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 4/8
सिद्धार्थ का उन्हें छोड़कर पारस की मदद करना शहनाज और आरती को पसंद नहीं आया. शो के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से उन्हें छोड़कर पारस को सपोर्ट करने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 5/8
शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं- मुझे बचा लेता. मुझे घर से बाहर निकालना चाहता है. इसके बाद शहनाज पारस से कहती हैं- सिद्धार्थ के मुताबिक मैं बचना डिजर्व ही नहीं करती, क्योंकि वो तुम लोगों को ज्यादा महत्व देता है.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 6/8
शहनाज की इस बात पर पारस कहते हैं- तूने कभी उसको गेम में सपोर्ट नहीं किया. जैसे को तैसा मिलता ही है. वो उसकी गेम है तू कौन होती है उसको रोकने वाली. क्या सिद्धार्थ तेरे लिए बिग बॉस खेलने आया था.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 7/8
इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज से कहते हैं- तुम्हें अच्छा लगता होगा 10 लोगों के सामने माहौल बनाना, रोना, सिम्पथी लेना.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
  • 8/8
शहनाज के बाद आरती सिंह के साथ भी सिद्धार्थ की जमकर लड़ाई हो जाती है. अब देखना ये होगा कि क्या गेम के आखिरी हफ्ते में पारस की मदद करने से शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती टूट जाएगी या दोनों फिर से दोस्त बन जाएंगे.


(Photos: Instagram)
Advertisement
Advertisement