scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर

Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर
  • 1/6
बिग बॉस के घर के सदस्यों की बात करें या दर्शकों की वे चाह कर भी स्वामी ओम को नजरअंदाज नहीं कर सकते. क्योंकि स्वामी ओम आए दिन अपनी हरकतों से दर्शक और घरवालों का ध्यान आकर्ष‍ित कर ही लेते हैं. घर में अपने बर्ताव के लिए सभी सदस्यों की आंखों में खटकने वाले स्वामी ओम अब अपने नए अवतार में लोगों को हैरत में डालने वाले हैं. क्योंकि लोपा मुद्रा ने स्वामी ओम का मेकओवर कर उन्हें कूल बाबा वाला लुक दे डाला है.
Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर
  • 2/6
खुद को सन्यासी कहने वाले स्वामी ओम को अबतक आपने लंबी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ देखा होगा लेकिन अब आप उनका नया स्टाइलि‍श अवतार देखेंगे. दरअसल लोपा मुद्रा ने स्वामी ओम के लुक को पूरी तरह से बदल डाला है.
Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर
  • 3/6
हैरत की बात ये है कि शो के एक टास्क के चलते अपनी ड्रैस तक उतारने के लिए स्वामी ओम अड़ गए थे और उन्होंने घरवालों के लाख समझाने पर भी अपनी ड्रैस नहीं बदली. लेकिन अब मेकओवर के लिए वह कैसे तैयार हो गए यह वाकई हैरान करने वाली बात है.
Advertisement
Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर
  • 4/6
आने वाले एपिसोड में आप लोपा को स्वामी ओम की दाढ़ी काटते हुए देखेंगे.
Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर
  • 5/6
छोटी दाढ़ी और पोनी टेल लुक में स्वामी ओम अवतार आपको कैसा लगा?
Bigg Boss 10: लोपा ने किया स्वामी ओम का मेकओवर
  • 6/6
वैसे स्वामी ओम ने घर में एंट्री के दौरान जो जो नियम अपने बारे में बताए थे उन सबको वह कहीं ना कहीं तोड़ते नजर आ रहे हैं. पहले वह कहते नजर आए थे कि उनका लाइफस्टाइल बेहद सिंपल हैं और नॉन वेज तो वो छूते तक नहीं. लेकिन अब वह घर में चिकन, मटन का खूब लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं और जहां तक बात रही लाइफस्टाइल की अब वो भी धीरे-धीरे बदल ही रहा है.
Advertisement
Advertisement