scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो

बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
  • 1/6

बिग बॉस के दिवाली धमाका वीक में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बाद सपना चौधरी ने एंट्री मारी है. हरियाणा की स्टार डांसर सपना घर में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगी. सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने के लिए घरवालों को टिकट लेने के बाद ही शो में एंट्री मिलेगी.
बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
  • 2/6
गुरुवार के एपिसोड में सपना के डांस मूव्स देखने को मिलेंगे. दिवाली के मौके पर घर में मस्ती के ये पल सभी घरवाले एंजॉय करते दिखे. वे फिल्म रमैय्या वस्तावैय्या गाने ''जादू की झप्पी'' पर डांस करती हैं.

बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
  • 3/6

सपना चौधरी के साथ बाकी घरवाले भी झूमने लगते हैं. करणवीर, सोमी खान, सुरभि, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे, दीपक ठाकुर ने भी जमकर डांस किया.

Advertisement
बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
  • 4/6
सपना चौधरी के आने पर घरवाले रोमिल चौधरी को खूब चिढ़ाते हैं. करणवीर कहते हैं बिग बॉस में आ रही हैं हरियाणा की सपना चौधरी रोमिल चौधरी से मिलने. दोनों ही हरियाणवी हैं इसलिए घरवालों ने रोमिल को चिढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा.
बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
  • 5/6

बता दें, गुरुवार के एपिसोड में सपना चौधरी के अलावा एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान भी नजर आएंगी. वे शॉपकीपर बनकर आई हैं. घरवाले उनसे मोल-भाव कर बहुत सारी शॉपिंग करेंगे. दिवाली तक घर में खूब मस्ती होने वाली है.
बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
  • 6/6

सना खान और सपना चौधरी से पहले शो में सीजन-11 के बेस्ट प्लेयर विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे आए थे. वे दो दिन तक घर में रहे. उनकी मौजूदगी में बीबी गांव की रंगोली टास्क हुआ था. जिसमें खूब हंगामा हुआ. विकास गुप्ता और श्रीसंत के बीच जमकर लड़ाई हुई.



(PHOTOS: TWITTER/INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement