बिग बॉस-12 में एक साल बाद फिर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की एंट्री हुई है. वे दोनों दिवाली धमाका वीक को सेलिब्रेट करने आए हैं. बिग बॉस ने दोनों की एक टीम बनाई है, जिनके बीच इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क होगा. इस टास्क का नाम है BB गांव की रंगोली प्रतियोगिता. दो ग्रुप बनाए गए हैं. शिंदे परिवार और गुप्ता परिवार. दोनों परिवारों के बीच रंगोली कॉम्पिटिशन होगा. वे लोग एक-दूसरे के परिवार की रंगोली बिगाड़ भी सकते हैं.
शिल्पा-विकास की एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया है. घर में आते ही शिल्पा-विकास की खट्टी-मीठी तकरार शुरू हो गई है. पहले दोनों के बीच हंसी-मजाक देखने को मिला. लेकिन जैसे ही टास्क शुरू हुआ वे एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए.
घर में रंगोली बनाने के सामान को लेकर छीना झपटी शुरू हो गई है. गुप्ता परिवार और शिंदे परिवार के बीच जंग छिड़ गई है. रंगोली प्रतियोगिता में दोनों घरवालों के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. मास्टरमाइंड विकास गुप्ता हर हाल में अपनी टीम को जिताने पर जुटे हैं.
पिछले सीजन में विकास गुप्ता ने अपने संचालन में ज्यादातर टास्क जीते थे. वे शिद्दत और सूझ-बूझ से टास्क खेलते थे. अब जब वे दोबारा घर में लौटे हैं तो जी जान से टास्क को जीतने में लगे हैं. रोमिल और विकास गुप्ता के बीच बहस भी होती है.
बाद में शिल्पा-विकास के बीच भी बहसबाजी देखी जाती है. शिल्पा उन्हें looser करार देती हैं. साथ ही कहती हैं आप शिल्पाजी-शिल्पाजी कहकर ये सब मत करो. बिग बॉस हाउस में पहली बार टास्क एंटरटेनिंग और मजेदार नजर आ रहा है. अब देखना है कि क्या इस बार भी मास्टरमाइंड विकास गुप्ता बाजी मारते हैं या नहीं.
बिग बॉस हाउस में शिल्पा श्रीसंत के प्रति काफी नरम दिखाई दी. वे उनकी तारीफ भी कर रही हैं. वे श्रीसंत को कहती हैं- ''आप बहुत क्यूट लगते हो. आप सच में मस्ती करो. जेल में जो आपने जो दीपक को चिढ़ाया था वो मजेदार था.'' ऐसे में लगता है कि श्रीसंत, शिल्पा शिंदे के फेवरेट हैं.
शिल्पा उन्हें कहती हैं, ''आप बहुत स्वीट हो. आप जैसे बोलते हो, आपकी जो भाषा है वो तो और भी स्वीट है.'' वैसे बिग बॉस हाउस में जाने से पहले शिल्पा ने एक इटंरव्यू में जाने से पहले कहा था- ''मुझे श्रीसंत के लिए बहुत बुरा लगता है. मैं घर में जाऊंगी तब उनसे बात करूंगी.''
(PHOTOS: TWITTER)