#6. नहीं है कोई विवादित कंटेस्टेंट
इस बार शो में कोई विवादित कंटेस्टेंट नहीं है. श्रीसंत का नाम विवादों में रहा है. लेकिन वे शो को ज्यादा कुछ मसाला नहीं दे पा रहे हैं. पिछले सीजन में अर्शी खान, संभावना सेठ, राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, आकाशदीप, राजा चौधरी, इमाम सिद्दीकी, कमाल आर खान, स्वामी ओम ने अपनी मौजूदगी से शो को सुर्खियों में रखा था.