बिग बॉस-12 में दिवाली से पहले ही पटाखे फूटने लग गए हैं. शो में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की एंट्री के बाद हंगामा तेज हो गया है. कभी अच्छी फ्रेंडशिप शेयर करने वाले करणवीर बोहरा और श्रीसंत एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं. BB रंगोली टास्क के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. एक बार फिर से श्रीसंत का एग्रेसिव मोड ऑन है. करणवीर के साथ उनकी दीपिका से भी बहस हो गई है.
दरअसल, BB रंगोली टास्क के दूसरे दिन श्रीसंत ने गुप्ता परिवार से निकलकर शिंदे परिवार को ज्वॉइन कर लिया है. रंगोली बनाने का सामान लेते वक्त करणवीर और श्रीसंत आपस में भिड़ जाते हैं. दोनों के बीच हाथापाई भी होती है. श्रीसंत आरोप लगाते हैं कि करणवीर ने उनके हाथ पर चोट मारी.
इसके बाद श्रीसंत अपना आपा खो बैठते हैं. शिवाशीष, दीपिका, विकास गुप्ता समेत बाकी सभी घरवाले श्रीसंत को समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनका एग्रेशन कम होने का नाम नहीं लेता.
दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ती है कि श्रीसंत कई बार करणवीर को मारने के लिए दौड़ते हैं. श्रीसंत अपनी वॉटर बोतल से करणवीर पर पानी फेंकने की भी कोशिश करते हैं.
श्रीसंत का आरोप है कि करणवीर ने अपने नाखूनों का इस्तेमाल कर उन पर हमला किया. श्रीसंत दीपिका से भी भिड़ जाते हैं. उन्हें लगता है दीपिका करणवीर का साथ दे रही हैं. तभी दीपिका कहती हैं, ''मैंने 6 हफ्तेआपका साथ दिया और आज आप मुझे ऐसे कह रहे हो?''
अब देखना होगा कि क्या इस टास्क के साथ तीनों की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म होती है? अपने गुस्सैल और बिगड़ैल रवैये के लिए फेमस श्रीसंत को इस स्तर पर आक्रामक शो में पहली बार देखा गया है. वे इससे पहले भी कई बार दूसरों को मारने और हाथापाई करने दौ़ड़े हैं.
वहीं बीबी रंगोली टास्क के दौरान श्रीसंत और विकास गुप्ता आपस में भिड़ गए. जब श्रीसंत उन पर बरस पड़े तो विकास ने उन्हें बदतमीज कह डाला. उन्होंने कहा कि कोई आपके साथ बदतमीजी करे तो आपको बोलना पड़ेगा. बाद में विवाद बढ़ा तो रोमिल और दीपिका कक्कड़ को बीच बचाव करना पड़ा.
(PHOTOS: COLORS TWITTER)