scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत

BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 1/10
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की केमिस्ट्री दर्शकों को स्क्रीन पर बेहद पसंद आती है. लेकिन रियल लाइफ में वे दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं. दोनों बिग बॉस में वैसे तो अक्सर लड़ते झगड़ते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी शो में उनके स्वीट मोमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 2/10
लेकिन लगता है शो में कभी-कभी दिखने वाला सिद्धार्थ-रश्मि का ये बॉन्ड अब दर्शकों को नहीं दिखेगा. इसके पीछे की वजह रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान हैं.

BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 3/10
दरअसल, सोमवार के एपिसोड में अरहान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. शो में अरहान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया. अरहान ने सभी घरवालों के सामने रश्मि को आई लव यू बोला.

Advertisement
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 4/10
वे रश्मि देसाई के लिए रिंग भी लेकर आए थे. रिलेशनशिप में होने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार रश्मि-अरहान ने अपने अफेयर को पब्लिक कर दिया है.
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 5/10
अब जब दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिक कर दिया है तो वे खुलकर बातें करने लगे हैं. बीते एपिसोड में साफ झलका कि सिद्धार्थ शुक्ला संग पिछले दिनों दिखी रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान खुश नही हैं.

BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 6/10
पिछले हफ्ते सिद्धार्थ रश्मि देसाई संग फ्लर्ट करते दिखे थे. दोनों एक-दूजे की आंखों में आंखे डालकर बात कर रहे थे. अरहान ने इसपर सवाल उठाया है.
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 7/10
अरहान ने रश्मि से पूछा- वो क्या था जब तुम और सिद्धार्थ आंखों में आंखे डालकर बात कर रहे थे. इसके अलावा एक बार वो तुम्हारे पीछे से आता है तुम्हारी पोनीटेल खींचता है फिर तुम उसकी जैकेट खींचती हो?
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 8/10
रश्मि ने जवाब में कहा- तुम्हीं ने तो कहा था दोस्त बनो. वो खुद मुझसे बात कर रहा था. तब अरहान ने कहा- मैंने जब शो में एंट्री की थी तो दोस्ती करने को कहा था. लेकिन जब तुमने मना किया तो मैंने इस बात छोड़ दिया.
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 9/10
अरहान ने रश्मि को हिदायत देते हुए कहा- पहले तुम फैसला करलो लड़ना है या दोस्तियां करनी है. हंस कर बात करने की क्या जरूरत थी. फिर तुम गलत होती हो बाहर. अक्ल नहीं है. तुमपर मुझे भरोसा है लेकिन वो काम मत करो जिसमें तुम गलत दिखो.
Advertisement
BB: सिद्धार्थ संग रश्मि की बॉन्डिंग से अरहान को हुई जलन! दी खास हिदायत
  • 10/10
बीते एपिसोड में अरहान और रश्मि की क्यूट केमिस्ट्री दिखी. अरहान ने रश्मि को अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने को कहा. अपकमिंग एपिसोड में घर में अरहान-रश्मि का रोमांस भी दर्शकों को देखने को मिल सकता है.


PHOTOS: VOOT
Advertisement
Advertisement