scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया

अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया
  • 1/5
11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होता है. जन्मदिन के मौके पर बुधवार को हजारों फैंस ब‍िग बी को बधाई देने उनके बंगले जलसा पहुंचे. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस का स्वागत अमिताभ ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया.
अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया
  • 2/5
नीले रंग का कुर्ता-पजामा पहने अम‍िताभ ने दोनों हाथ जोड़कर घर के बाहर खड़े फैंस को शुक्रिया किया.
अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया
  • 3/5
बता दें कि ब‍िग बी 76 वर्ष के हो गए हैं. जन्म‍द‍िन के खास मौके के अलावा हर रव‍िवार फैंस ब‍िग बी से मिलने के लिए जलसा के बाहर इकट्ठा होते हैं.
Advertisement
अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया
  • 4/5
इन द‍िनों कौन बनेगा करोड़पत‍ि शो के दसवें सीजन में अमिताभ धमाल मचा रहे हैं.
अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया
  • 5/5
दीवाली के खास मौके पर ब‍िग बी के फैंस उन्हें फिल्म ठग्स ऑफ‍ ह‍िंदुस्तान में देखेंगे. 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही इस फिल्म में आमिर खान और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी.

सभी फोटो : योगेन शाह
Advertisement
Advertisement