scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब

एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 1/7
सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ट्रेलर में कुछ सीन ऐसे देखने को मिले थे लेकिन वे फिल्म से गायब है या फिर उनमें बदलाव देखने को मिला. ट्रेलर के एक सीन में दिखा था कि थोर गुस्से में है और उनकी बॉडी पर बिजली दौड़ रही है लेकिन फिल्म में जब इस सीन को दिखाया गया तो उसमें थोर के बाल और दाढ़ी बढ़े हुए नजर आए.
एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 2/7
ट्रेलर में नताशा शूटिंग की प्रैक्टिस करती हुई नजर आई थीं. इसके साथ ही वे पंचिंग बैग को पंच करती हुई दिखाई थीं. लेकिन फिल्म से यह सीन गायब है.
एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 3/7
फिल्म में दिखाया है कि थैनोस के कई वार से कैप्टन अमेरिका का ढाल आधा टूट जाता है. इसके बाद भी कैप्टन अमेरिका उस टूटे हुए ढाल को अपने हाथ में बेल्ट के सहारे बांधते हैं और लड़ाई करते हैं. ट्रेलर में हाथ में बांधने वाले सीन में ढाल को आधा टूटा हुआ नहीं दिखाया है.
Advertisement
एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 4/7
ट्रेलर में एक सीन में नताशा और स्टीव, एंटमैन का किरदार निभा रहे स्कॉट लैंग से मिलते हैं. इस दौरान नताशा के बालों का कलर सुनहरा भूरा होता है मगर फिल्म में नताशा के बाल का रंग लाल दिखाया गया है.
एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 5/7
फिल्म के ट्रेलर के एक सीन में दिखा था कि थैनोस की सेना से भिड़ंत से पहले रॉकेट रैकोन, Don Cheadle के कंधे पर खड़ा होता है. मगर फिल्म में यह सीन नजर नहीं आया.
एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 6/7
एवेंजर्स एंडगेम मूवी के ट्रेलर में टोनी स्टार्क और स्टीव की मुलाकात का सीन दिखाया था. इस दौरान दोनों हैंडशेक करते हैं लेकिन यह सीन फिल्म से गायब है.
एवेंजर्स एंडगेमः मूवी के ट्रेलर में दिखे ये सीन पर फिल्म से हुए गायब
  • 7/7
ट्रेलर में कैप्टन मार्वल हेलमेट पहने हुए उड़ती हुई दिखाई दी थीं. यह सीन क्लाइमैक्स के दौरान फिल्माया गया था. लेकिन फिल्म में उसी सीन में कैप्टन मार्वल बिना हेलमेट के नजर आईं.
Advertisement
Advertisement