scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें

आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 1/7
दूरबीन म्यूजिकल ग्रुप के सॉन्ग लेंबर्गिनी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी और अब आलिया भट्ट के साथ आया उनका नया गाना खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट वीडियो में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब गाने की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 2/7
आलिया भट्ट के हेयर स्टाइलिस्ट ने ये तस्वीरें सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिसके बाद ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. पिंक लाइट में आलिया अपनी हेयर स्टाइलिंग करा रही हैं.
आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 3/7
कुछ दूसरी तस्वीरों में सिल्वर ड्रेस पहने आलिया सीधे कैमरा में देखती नजर आ रही हैं. उनका ये लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

[आलिया के लुक्स पर काम करता हेयर स्टाइलिस्ट]
Advertisement
आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 4/7
तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया के हेयर स्टाइलिस्ट ने लिखा, "काश मुझे याद होता कि इतना भी फनी क्या था. दूरबीन के द्वारा किए गए प्राडा सॉन्ग की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट."

[Photo में आलिया भट्ट]
आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 5/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म कलंक में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी होंगे.
आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 6/7
कलंक को लेकर आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वह रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.

[Photos: आलिया भट्ट]
आलिया भट्ट का प्राडा सॉन्ग हुआ वायरल, अब आई शूटिंग की तस्वीरें
  • 7/7
(Image Source: Instagram)

[PHOTO: प्राडा सॉन्ग का पोस्टर]
Advertisement
Advertisement