scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!

प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 1/9
23 जनवरी 2019 को सान्या सागर संग शादी के बंधन में बंधे एक्टर प्रतीक बब्बर की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल में है. खबरें हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. वे पिछले कुछ हफ्तों से अलग रह रहे हैं.
प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 2/9
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट ने प्रतीक बब्बर के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि कपल के बीच दिक्कत चल रही है. प्रतीक-सान्या एकसाथ नहीं रह रहे हैं.
 
प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 3/9
कुछ दिनों पहले जब इस बारे में स्पॉटबॉय ने प्रतीक से कॉल कर पूछा था. तो एक्टर ने ऐसा कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था.
Advertisement
प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 4/9
इसके अलावा सान्या भी बब्बर परिवार के होली फंक्शन और राज बब्बर की एनिवर्सरी पार्टी से नदारद थीं. सान्या का इन फंक्शंस से गायब रहना हर किसी को खला था.

प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 5/9
दूसरी तरफ सान्या ने प्रतीक को अपने प्ले के लिए भी इंवाइट नहीं किया था. ये प्ले रॉयल ओपेरा हाउस में 14, 15, 21, 22 मार्च को हुआ था. इस प्ले में सान्या ने पोटिया का रोल अदा किया था.
प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 6/9
प्रतीक और सान्या ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है. दोनों के बीच मनमुटाव का सबूत इससे भी मिलता है कि प्रतीक ने सान्या संग तस्वीरें अपनी प्रोफाइल से डिलीट कर दी हैं.
प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 7/9
हालांकि सान्या की प्रोफाइल पर प्रतीक संग तस्वीरें हैं. बता दें, इससे पहले प्रतीक का प्रोफाइल सान्या संग रोमांटिक तस्वीरों से गुलजार रहता था.

प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 8/9
बता दें, प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी और रिसेप्शन पार्टी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों के बीच सब ठीक हो जाए.

प्रतीक बब्बर की शादी में मनमुटाव, पत्नी से बढ़ीं दूरियां, नहीं रहते साथ!
  • 9/9
प्रतीक पत्नी सान्या सागर से पहले एक्ट्रेस एमी जैक्सन को डेट कर चुके हैं. एमी-प्रतीक ने साथ में फिल्म की थी. उन्होंने एक-दूजे के नाम का टैटू भी बनवाया था. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और उनका ब्रेकअप हो गया.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement
Advertisement